चित्तौड़गढ़ में गूगल मैप के कारण बनास में बही वैन:एक बच्ची की मौत, 3 लोग लापता, 5 ने गाड़ी पर चढ़कर बचाई जान

चित्तौड़गढ़ में एक वैन गूगल मैप के कारण ट्रैफिक के लिए बंद बनास नदी पुलिया पर पहुंच गई। इसमें एक ही परिवार के 9 लोग थे। नदी के बहाव के कारण वैन पुलिया से नीचे गिर गई।

इस हादसे में एक 4 साल के बच्ची की मौत हो गई। वहीं, 3 लोग बनास में बह गए। हादसा जिले के राशमी थाना क्षेत्र के सोमी-उपेरड़ा पुलिया पर रात 1 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार परिवार के 5 लोगों ने वैन पर चढ़कर जान बचाई।

3 साल से बंद पड़ी पुलिया पर फंसी वैन

जानकारी के अनुसार परिवार सवाई भोज मंदिर के दर्शन कर भीलवाड़ा से लौट रहा था। आगे का रास्ता देखने के लिए उन्होंने गूगल मैप की मदद ली। ऐसे में गूगल मैप उन्हें सोमपी-उपरेड़ा पुलिया की तरफ ले गया। बताया जा रहा है कि ये रास्ता पिछले तीन साल से बंद पड़ा था। इधर, मातृकुंडिया बांध का गेट खोले जाने पर पुलिया पर पानी बह रहा था और वह काफी खतरनाक स्थिति में थी। रात होने की वजह ड्राइवर अंदाजा नहीं लगा पाया कि आगे नदी का बहाव तेज है। ऐसे में उसने वैन को पुलिया पर चढ़ा दी और एक गड्ढे में फंस गई। इसके बाद वेन तेज बहाव में बहने लगी और नदी में समा गई।

E-Paper 2025