बिलिनेयर उद्योगपति गौतम अडाणी ने अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग से 737-मैक्स 8-बीबीजे सीरीज का लग्जरियस बिजनेस जेट (VT-RSA) खरीदा है। इसकी कीमत करीब 1000 करोड़ रुपए है। यह लंदन तक नॉन-स्टॉप उड़ान भर सकता है, जबकि अमेरिका-कनाडा तक एक बार ईंधन भरने के बाद पहुंच सकता है।
अडाणी का नया प्लेन स्विट्जरलैंड के बेसल शहर से 9 घंटे में 6300 किलोमीटर की दूरी तय कर यह गणेश चतुर्थी के दिन बुधवार सुबह 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा। वाटर कैनन सैल्यूट से इसका स्वागत किया गया।
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी 24 अगस्त 2024 को इसी सीरीज का विमान खरीदा था। वैसे बोइंग 737 मैक्स 200-सीटर विमानों का इस्तेमाल अकासा, एअर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट भी करती हैं। अब उद्योगपति भी अपने निजी उपयोग के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
स्विट्जरलैंड में 35 करोड़ रुपए का इंटीरियर करवाया
अडाणी के बिजनेस जेट का इंटीरियर स्विट्जरलैंड में 35 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। यह अल्ट्रा-लग्जरी एयरक्राफ्ट सुइट बेडरूम, बाथरूम, प्रीमियम लाउंज, कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाओं से लैस है और 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते फाइव स्टार होटल के बराबर है। विमान का इंटीरियर पूरा करने में 2 साल का समय लगा।
अडाणी के पास अब अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, स्विस सीरीज के 10 जेट
सूत्रों के मुताबिक, अडाणी समूह की कर्णावती एविएशन कंपनी के पास नए विमान के साथ 10 बिजनेस जेट का बेड़ा हो गया है। इनमें अमेरिकी बोइंग-737 सबसे महंगा हैं। इसके साथ ही कनाडा, ब्राजील और स्विस सीरीज के भी जेट हैं। वहीं, अडाणी ने बी-200, हॉकर्स, चैलेंजर सीरीज के 3 पुराने जेट बेच दिए हैं।
भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं अडाणी
बिजनेस वेबसाइट गुड ई रिटर्न्स के मुताबिक, गौतम अडाणी इस समय मुकेश अंबानी के बाद भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 60.3 अरब डॉलर (करीब 5 लाख करोड़ रुपए) है। दुनिया के अमीरों की सूची में वे शीर्ष 30 में शामिल हैं और ब्लूमबर्ग की लिस्ट में अभी 21वें नंबर पर हैं।