नाबालिग चचेरे भाइयों ने की 7वीं के छात्र की हत्या:11 साल के बच्चे ने हाथ पकड़े, 13 साल के लड़के ने चाकू से वार किएनाबालिग चचेरे भाइयों ने की 7वीं के छात्र की हत्या:11 साल के बच्चे ने हाथ पकड़े, 13 साल के लड़के ने चाकू से वार किए

देवास में 13 साल के बच्चे की हत्या का खुलासा हो गया है। 11 और 13 साल के चचेरे भाइयों ने उसे मारा था। आरोपियों ने सब्जी काटने वाले चाकू से बच्चे पर हमला किया था। एक ने बच्चे के हाथ पकड़े और दूसरे ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए।

मामला सोनकच्छ के कराड़ियापरी गांव का है। टीआई आशीष राजपूत ने बताया कि शनिवार रात 7वीं के छात्र वेदांश झाला (13) का शव गोदाम में मिला था। मार्च से वेदांश और 11 साल के आरोपी के बीच विवाद चल रहा था। वेदांश ने आरोपी की पिटाई की थी। उसने दोस्तों से भी आरोपी से बात करने कि लिए मना किया था। इसी बात से आरोपी नाराज था।

गोदाम में ले जाकर चाकू से किया हमला

शनिवार रात को आरोपी अपने 13 साल के चचेरे भाई के साथ घर से सब्जी काटने का चाकू लेकर निकला। दोनों वेदांश को गोदाम में ले गए। 11 साल के आरोपी ने वेदांश को पीछे से पकड़ा। वेदांश ने 13 साल के आरोपी को लात मारी, जिससे वह गिर गया। आरोपी गुस्से में उठा और वेदांश के पेट, गले और छाती पर चाकू से वार किए। उसके मुंह से खून निकलने लगा और वह गिर गया। फिर दोनों आरोपियों ने मिलकर उसे हार्वेस्टर मशीन के नीचे पटक दिया। शव को हरे रंग की मेट और बोरे से ढंक दिया।

आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया

हत्या के बाद आरोपियों ने नहाकर खून से सने कपड़े छिपा दिए। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून लगे कपड़े बरामद कर लिए हैं। सोमवार को दोनों को बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें उज्जैन के बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

परिजनों ने बताया कि वेदांश शनिवार शाम करीब 7 बजे घर पर गणेश जी की आरती में शामिल होने के बाद गांव के ही दूसरे पंडाल में गया था। इसके बाद वह लापता हो गया। तलाश करने के दौरान देर रात करीब 11 बजे ग्रामीणों को उसका शव हार्वेस्टर के नीचे पड़ा मिला।

वेदांश के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही थी। इसके बाद सोनकच्छ थाना प्रभारी आशीष राजपूत, एसडीओपी दीपा मांडवे और एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की छानबीन शुरू की।

E-Paper 2025