दीपेंद्र हुड्‌डा का भाजपा सरकार पर तंज:कहा-BJP के 11 साल के कुप्रबंधन से बदनाम हो गया गुरुग्राम; जनता मांग रही जवाब

गुरुग्राम की समस्याओं को लेकर कांग्रेस के दोनों जिलाध्यक्षों ने मंगलवार शाम को सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा से मुलाकात की। दीपेंद्र हुड्‌डा ने जलभराव और ट्रैफिक जाम पर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गुरुग्राम की पहचान पूरी तरह बदल दी है। कभी देश भर में विकास के केंद्र और राष्ट्रीय गौरव के रूप में जाना जाने वाला गुरुग्राम आज बीजेपी के 11 साल के कुप्रबंधन का प्रतीक बनकर बदनाम हो गया है।

हुड्डा ने शहर की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि जलभराव और यातायात की समस्याएं नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की।

भाजपा ने बदल दी गुरुग्राम की पहचान

उन्होंने कहा कि भाजपा ने गुरुग्राम की पहचान ही बदल दी है। गुरुग्राम नहीं गुरुजाम, कूड़ा ग्राम, मिलेनियम सिटी नहीं सिंक सिटी और साइबर सिटी नहीं क्राइम सिटी बन गई है, मिलेनियम सिटी में 500 फॉरच्यून कंपनियां गुरुग्राम में, हर कंपनी का हेडक्वार्टर यहां है। आज वो गुड़गांव 11 साल के कुप्रबंधन में पूरे देश में बदनाम हो रहा है। ये इस सरकार की कार्यशैली रही है।

मंत्री कहते हैं गुरुग्राम में समस्या नहीं

दीपेंद्र ने कहा कि जब हम संसद में सवाल पूछते हैं तो भाजपा के मंत्री मनोहर लाल का जवाब आता है कि गुरुग्राम में कोई समस्या नहीं है। बुनियादी समस्याओं का सामना करना ही नहीं पड़ता। अगर सरकार आंख मूंद लेगी तो जनता कहां जाएगी। जनता की आवाज आंख मूंदने से या अनसुना करने से बंद नहीं होगी। जनता जवाब मांग रही है, गुरुग्राम की जनता जवाब मांगेंगी।

E-Paper 2025