भारतीय टेनिस स्टार युकी भांबरी और उनके न्यूजीलैंड के जोड़ीदार माइकल वीनस ने यूएस ओपन 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष युगल के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बुधवार को न्यूयॉर्क के कोर्ट 17 पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने 11वीं वरीयता प्राप्त निकोला मेक्टिक और राजीव राम की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 7-6, 6-3 से हराया।
33 साल के भांबरी, जो वर्ल्ड डबल्स रैंकिंग में 32वें स्थान पर हैं, भारत के टॉप डबल्स खिलाड़ी हैं। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम डबल्स सेमीफाइनल है।
इससे पहले 2024 में यूएस ओपन में वह फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे। भांबरी के पास 2015 के बाद यूएस ओपन जीतने वाले पहले भारतीय बनने का मौका है, जब लिएंडर पेस ने मिश्रित युगल और सानिया मिर्जा ने महिला युगल का खिताब जीता था।
वहीं, विमेंस सिंगल्स में आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा ने इगा स्वियाटेक को हराकर यूएस ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
प्री क्वार्टर फाइनल में केविन क्राविएटज और टिम पुटज को हराया
युकी ने अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने और वीनस ने प्री क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी केविन क्राविएटज और टिम पुटज को केवल 1 घंटे 23 मिनट में 6-4, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया था।
भारत का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात
जियोहॉटस्टार से बातचीत में युकी ने यूएस ओपन में तिरंगे का प्रतिनिधित्व करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा,’हमारे देश में टेनिस का एक समृद्ध इतिहास रहा है, जिसमें विजय अमृतराज, रमेश कृष्णन, लिएंडर पेस, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना जैसे दिग्गज शामिल हैं। सबसे बड़ा दबाव अक्सर अपने भीतर से आता है, क्योंकि मैं हमेशा कोर्ट पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं। भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।’
अमांडा अनिसिमोवा ने इगा स्वियातेक से लिया बदला
वहीं विमेंस सिंगल्स में अमेरिका की आठवीं वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पोलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक को 6-4, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही अनिसिमोवा ने विंबलडन फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। जुलाई में विंबलडन फाइनल में स्वियातेक ने उन्हें 6-0, 6-0 से पराजित किया था।
24 वर्षीय अनिसिमोवा अब गुरुवार को सेमीफाइनल में दो बार की यूएस ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका या चेक गणराज्य की 11वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मुचोवा से भिड़ेंगी।