चरखी दादरी जिले के झोझू कलां में दुल्हन शादी के तीन दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। 22 वर्षीय विवाहिता हिसार जिले की रहने वाली है और भिवानी जिले में उसकी शादी हुई है।
वह अपने पति के साथ दादरी जिले में रिश्तेदारी में मिलने जा रहे थे, उसी दौरान झोझू कलां बाजार में सामान लेने लगे तो वह लापता हो गई। महिला के पति ने झोझू कलां थाना पुलिस को शिकायत देकर उसकी पत्नी की तलाश करने की गुहार लगाई है।
ननद से मिलने जा रही थी
पुलिस को दी शिकायत में भिवानी जिले के रोहनात गांव के रहने वाले बिजेंद्र ने बताया कि उसके चाचा ने हिसार जिले के रालवास की रहने वाली साली से 5 सितंबर को उसकी शादी करवाई थी।
बिजेंद्र ने बताया कि 8 सितंबर को वह पत्नी को साथ लेकर अपनी बहन से मिलने दादरी जिले के गांव बादल जा रहे थे। झोझू कलां पहुंच कर सामान लेने के लिए रुके तो उसी दौरान उसकी पत्नी वहां से कहीं चली गई और साथ में उसका मोबाइल भी ले गई।
सोने-चांदी के गहने भी पहने हुए थी,
बिजेंद्र ने बताया कि उसने कान में सोने के बाले, गले मे सोने का मंगलसूत्र, चांदी की चैन व गनेश का लोकेट पहने हुए हैं व पैरो में चांदी की पायल,चांदी की चुटकी पहने हुए है। शिकायतकर्ता ने बताया कि शादी के समय बिचौलिए को भी सोने की अंगूठी पहनाई थी।
उसने बताया कि उसने अपने स्तर पर काफी तलाश कर ली, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उसने पुलिस को शिकायत देकर उसकी पत्नी की तलाश करने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।