एशिया कप के 9वें मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन के करीबी अंतर से हरा दिया। इसी के साथ टीम के सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदें भी कायम हैं। अब अफगानिस्तान को अगले राउंड में एंट्री करनी है तो आखिरी मैच में श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना ही होगा। वहीं श्रीलंका जीती तो बांग्लादेश क्वालिफाई कर जाएगी।
मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में बांग्लादेश ने बैटिंग चुनी और 5 विकेट खोकर 154 रन बनाए। तंजिद हसन ने 52 और सैफ हसन ने 30 रन बनाए। बॉलिंग में अफगानिस्तान से राशिद खान और नूर अहमद ने 2-2 विकेट लिए।
अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने लगातार विकेट गंवाए और 154 रन के जवाब में 146 रन ही बना पाई। कप्तान राशिद खान ने आखिर में जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकामयाब रहे।बॉलिंग में बांग्लादेश से नसुम अहमद, तस्कीन अहमद और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान को 3 विकेट मिले।