TRE-4 कैंडिडेट्स आज फिर घेरेंगे CM आवास:पटना कॉलेज से डाकबंगला होते हुए निकालेंगे जुलूस, सीट बढ़ाने की कर रहे हैं मांग

पटना में आज एक बार फिर से शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) को लेकर कैंडिडेट्स सड़कों पर हैं। पटना कॉलेज से अभ्यर्थी CM हाउस घेराव के लिए निकलेंगे।

प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अलर्ट है। जेपी गोलंबर और डाकबंगला चौराहे पर बैरिकेडिंग की गई है। इस आंदोलन का नेतृत्व छात्र नेता दिलीप कर रहे हैं।

कैंडिडेट्स का कहना है कि, ‘सरकार ने लगातार भर्ती प्रक्रिया में देरी की है। शिक्षक बहाली को लेकर सरकार बार-बार अपने वादों से पीछे हट रही है। राज्य में लाखों योग्य उम्मीदवार बेरोजगार हैं और इतने कम पदों पर भर्ती करने से समस्या और गहरी हो जाएगी।’

9 सितंबर को CM हाउस घेराव करने निकले TRE-4 कैंडिडेट्स पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस दौरान कई अभ्यर्थियों को चोट भी आई थी।

शिक्षा मंत्री के बयान के बाद शुरू हुआ विरोध

कैंडिडेट्स का कहना है कि, सरकार ने पहले ऐलान किया था कि चौथे चरण में 1 लाख से अधिक की बहाली होगी, लेकिन शिक्षा मंत्री ने शिक्षक दिवस पर बयान दिया था कि 26 हजार से अधिक ही भर्ती निकाली जाएगी। शिक्षा मंत्री के इसी बयान का कैंडिडेट्स ने विरोध शुरू कर दिया।

शिक्षा मंत्री ने परीक्षा की तारीख का ऐलान किया

दूसरी ओर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि, चौथे चरण की भर्ती में 26 हजार से अधिक पद शामिल होंगे। उन्होंने दावा किया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने परीक्षा की तिथियों का भी ऐलान कर दिया है। TRE-4 परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी और परिणाम 20 से 26 जनवरी 2026 के बीच घोषित कर दिए जाएंगे।

9 सितंबर को हुआ था लाठीचार्ज

इससे पहले 9 सितंबर को भी हजारों अभ्यर्थियों ने पटना में प्रदर्शन किया था। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

कई अभ्यर्थियों को चोटें आईं और कुछ को हिरासत में भी लिया गया था। हालांकि, देर रात सभी को छोड़ दिया गया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखने के बावजूद पुलिस ने उनके साथ अमानवीय बर्ताव किया।

E-Paper 2025