फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब इसके सीक्वल का पार्ट नहीं होंगी।
एक्स पर पोस्ट करते हुए टीम ने कहा, “गहराई से सोचने के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म की लंबी यात्रा के बावजूद हम सही पार्टनरशिप नहीं बना पाए। और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्म को पूरी कमिटमेंट और उससे भी ज्यादा की जरूरत है। हम उन्हें उनके आने वाले कामों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
बता दें कि इस फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन नाग अश्विन कर रहे हैं।
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून 2024 को रिलीज हुई थी। पहली फिल्म की कहानी महाभारत के कुरुक्षेत्र युद्ध के अंत से शुरू होकर 2898 एडी के भविष्य तक जाती है। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी और दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।
फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर हुई थीं दीपिका पादुकोण
बता दें कि इससे पहले दीपिका पादुकोण संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर हुई थीं। कथित रूप से दीपिका की तरफ से आठ घंटे की शिफ्ट, मोटी फीस, प्रॉफिट में हिस्सा और तेलुगु में डायलॉग न बोलने जैसी डिमांड शामिल थी। दीपिका 2024 के सितंबर में मां बनी हैं इसलिए वो कथित रूप से हफ्ते में बस 5 दिन आठ घंटे की शिफ्ट चाहती थीं। एक्ट्रेस की इन सारी मांगों से संदीप खुश नहीं थे। जिसके बाद उनको फिल्म से बाहर किया गया था।