राजस्थान के 6 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट:जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर से मानसून विदा; उदयपुर संभाग में बरसात का दौर जारी रहेगा

राजस्थान के झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर जिलों में आज (मंगलवार) बारिश का येलो अलर्ट है। उदयपुर, प्रतापगढ़ के एरिया में सोमवार को भी हल्की बारिश हुई।

जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर समेत कुछ जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस सप्ताह के आखिरी तक राज्य के शेष हिस्से से भी मानसून विदा हो जाएगा।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- पश्चिमी राजस्थान में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा। दिन में तेज धूप रहने के साथ तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने की संभावना है।

पूर्वी राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में (उदयपुर संभाग) अगले एक-दो दिन हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है, जबकि कोटा, भरतपुर, जयपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में मौसम ड्राय रहेगा।

पिछले 24 घंटे के दौरान उदयपुर के गोगुंदा में 15MM बरसात दर्ज हुई। उदयपुर के झाड़ोल में 1 और प्रतापगढ़ के दलोत में 6MM पानी बरसा। सोमवार देर रात डूंगरपुर, बांसवाड़ के एरिया में भी हल्के बादल छाए। 25 सितंबर से राज्य में मौसम ड्राय रहेगा और अधिकांश शहरों में तेज धूप रहने की संभावना है।

दिन में तेज गर्मी

जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, गंगानगर, चूरू, कोटा, चित्तौड़गढ़ समेत कई शहरों में मौसम ड्राय होने और तेज धूप रहने से तापमान में बढ़ोतरी हो गई। इन शहरों में कल (सोमवार) दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज हुआ।

जयपुर में कल अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.8, फलोदी में 37.2, बीकानेर में 37, बाड़मेर में 37.4, वनस्थली (टोंक), अलवर में 36.8-36.8, चूरू में 38.7, गंगानगर में 39.7, फतेहपुर में 37.3, करौली में 36.7, दौसा में 36.6, हनुमानगढ़ में 37.7, नागौर में 34.5, कोटा में 35.7, चित्तौड़गढ़ में 35.3 और उदयपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

E-Paper 2025