आज कांग्रेस करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव:वोट चोरी-अडानी को जमीन देने का आरोप, पार्टी निकालेगी विरोध मार्च

आज कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने वाली है। बिहार युवा कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम से मुख्यमंत्री आवास का घेराव मार्च निकाला जाएगा। वोट चोरी और अडानी को 1 रुपए प्रति वर्ष की दर पर 1050 एकड़ जमीन और 10 लाख पेड़ देने के विरोध में यह मार्च निकाला जाएगा।

इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, सीएलपी डॉ शकील अहमद खान, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान चिब और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव गरीब दास मौजूद रहेंगे।

गौतम अडानी को सारी चीजें सौंपने का आरोप

15 सितम्बर को कांग्रेस के मीडिया-प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने पीएम के बिहार दौरे के दौरान दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी। इन्होंने बताया था कि बिहार में वोट चोरी का बंदोबस्त तो बैठाया जा रहा है, लेकिन अगर वोट चोरी से काम ना चले तो जाते-जाते गौतम अडानी को सारी चीजें सौंप रहे हैं।

पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार में भागलपुर के पीरपैंती में 10 लाख पेड़, 1,050 एकड़ जमीन ‘राष्ट्र सेठ’ गौतम अडानी को पावर प्लांट लगाने के लिए 1 रुपए प्रतिवर्ष पर 33 साल के लिए दे दी गई। जब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार जा रहे हैं, तब वहां के ग्रामीणों को नजरबंद कर दिया गया, ताकि वह धरना न दे सकें।

पवन खेड़ा ने बताया कि किसानों से उनकी जमीन जबरदस्ती और धमकाकर ली जा रही है। इस प्लांट का शिलान्यास करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं और इस दौरे के दौरान कुछ किसानों को नजरबंद कर दिया गया, ताकि वे विरोध न कर सकें।

स्वागत मंच से पीएम मोदी को गाली

बता दें कि इससे पहले दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के लिए बनाए गए स्वागत मंच से पीएम मोदी को गाली दी गई।

पुलिस ने गाली देने वाले मोहम्मद रिजवी को 28 अगस्त की रात गिरफ्तार कर लिया था। वो पंक्चर की दुकान चलाता है।

2 सितंबर को PM मोदी गाली पर बोलते हुए भावुक हुए

PM मोदी ने मंगलवार (2 सितंबर) को जीविका दीदियों के कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-नहीं है। वो इस दुनिया में भी नहीं हैं।

फिर भी उन्हें कांग्रेस-RJD के मंच से गाली दी गई। इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों के दिल में भी है। मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं, ताकि मैं इस पीड़ा को झेल पाऊं।’

E-Paper 2025