गुरुग्राम में राव नरबीर की कोठी पर कांस्टेबल का सुसाइड:गार्ड रूम में था तैनात, सहकर्मी ने बेसुध हालत में पड़े पाया; झज्जर का रहने वाला

हरियाणा के गुरुग्राम में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के सरकारी बंगले के गार्ड रूम में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने सुसाइड कर लिया। मंगलवार सुबह दूसरे सहकर्मी में उसे बेहोशी की हालात में पड़े पाया तो मंत्री और पुलिस को जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कॉन्स्टेबल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 49 वर्षीय कॉन्स्टेबल जगबीर सिंह के रूप में हुई है, जो झज्जर जिले के भूरावास गांव का रहने वाला था।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या की है। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।

कोठी के प्रवेश द्वार पर लगी थी ड्यूटी

पुलिस के अनुसार, कॉन्स्टेबल जगबीर सिंह राव नरबीर सिंह के बंगले के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। मंगलवार की रात, जब उनका सहकर्मी नियमित जांच के लिए गार्ड रूम पहुंचा, तो उसने जगबीर को असामान्य स्थिति में पाया। सहकर्मी ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जगबीर को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने सहकर्मी और परिजनों से की पूछताछ

सिविल लाइंस थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या क्यों की। उनके परिवार वालों और सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या जगबीर किसी मानसिक तनाव, पारिवारिक समस्या या कार्यस्थल से संबंधित दबाव में थे। सुसाइड नोट न मिलने के कारण जांच को और गहराई से करने की जरूरत है।

परिजनों ने नहीं दी अभी कोई शिकायत

सिविल लाइन थाना एसएचओ कृष्ण ने बताया कि रात को ढाई बजे की घटना है। सुबह पांच बजे हमें सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह आठ बजे आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवाया गया। मृतक कॉन्स्टेबल झज्जर जिले का रहने वाला था। उसके परिजन पहुंच गए हैं। अभी उनकी तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

सेना से रिटायर हुआ था जगबीर सिंह

मृतक जगबीर करीब छह साल पहले सेना से रिटायरमेंट के बाद हरियाणा पुलिस में एसपीओ भर्ती हुआ था। काफी समय से कैबिनेट मंत्री राव नरबीर की कोठी पर तैनात था। यह ड्यूटी के बाद से ही परिवार के साथ गुरुग्राम में रह रहा था। इसके पास दो बच्चे हैं, इनमें से लड़की शादीशुदा है और लड़का अभी पढ़ाई कर रहा है। पुलिस के मुताबिक, उसने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और फिर मौत हो गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की असल वजह पता चलेगी।

E-Paper 2025