बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इन आरोपों का जवाब वे पहले भी कई बार दे चुके हैं।
चौधरी ने बताया कि 1995 में लालू यादव ने हिंसा के आरोप में उनके परिवार के 22 लोगों को जेल में डाल दिया था। हालांकि, बाद में लालू यादव ने इसके लिए माफी मांग ली थी। यह बयान प्रशांत किशोर का उनकी डिग्री को लेकर लगाए गए आरोपों के जवाब में आया है।
प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी की डिग्री को लेकर आरोप लगाया था, जिस पर मंगलवार को सम्राट चौधरी ने सफाई दी।
मैट्रिक पास होने पर पीके ने उठाए सवाल
जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने हमला बोलते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ने अपनी पढ़ाई को लेकर जनता और अदालत दोनों को गुमराह किया है। प्रशांत किशोर का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक दस्तावेज में साफ लिखा है कि सम्राट चौधरी, जिनका असली नाम सम्राट कुमार मौर्य है, को मैट्रिक परीक्षा में मात्र 234 नंबर मिले थे। उस समय पास होने के लिए जरूरी अंक न होने की वजह से वह परीक्षा में फेल हो गए।
प्रशांत किशोर का आरोप है कि 2010 में जब सम्राट चौधरी ने चुनावी हलफनामा दाखिल किया, तो उसमें उन्होंने खुद को सिर्फ सातवीं पास बताया। अब सवाल ये उठता है कि अगर उन्होंने 2010 तक मैट्रिक पास नहीं किया, तो उसके बाद कब और कैसे डी. लिट. पास किया?
कांग्रेस ने 55 साल तक भारत को लूटा- सम्राट चौधरी
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पर टिप्पणी करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, कांग्रेस ने 55 साल तक भारत को लूटा है। उन्होंने राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर भी टिप्पणी की।
पटना के रवींद्र भवन में बिहार पार्षद अधिकार महासंघ की आयोजित “धन्यवाद सरकार” कार्यक्रम में चौधरी पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार नगर निकायों के प्रतिनिधियों को सम्मान और अधिकार दिलाने की दिशा में लगातार काम कर रही है।