सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 81,700 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी भी 100 अंक फिसला; ऑटो और IT शेयरों में ज्यादा गिरावट

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 24 सितंबर को सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 81,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की गिरावट है, ये 25,060 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट है। टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और एयरटेल के शेयर्स गिरे हैं। वहीं, NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में ऑटो, IT और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा गिरावट है।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.43% गिरकर 45,300 पर और कोरिया का कोस्पी 1.24% नीचे 3,443 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.86% ऊपर 26,383 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.63% चढ़कर 3,845 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • 23 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.19% नीचे 46,293 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.95% और S&P 500 में 0.55% की गिरावट रही।

    23 सितंबर को घरेलू निवेशकों ने ₹2,671 ​​करोड़ के शेयर्स खरीदे

    • 23 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 3,551.19 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,670.87 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
    • इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹17,032.93 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹43,578.19 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
    • अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।

    कल ऊपरी स्तर से 370 अंक गिरकर बंद हुआ था बाजार

    हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 23 सितंबर को सेंसेक्स 58 अंक गिरकर 82,102 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 33 अंक की गिरावट रही, ये 25,170 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स में 370 अंकों का उतार-चढ़ाव रहा।

    सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में गिरावट रही। टेक महिंद्रा, ट्रेंट, HUL, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स के शेयर्स 2% तक गिरकर बंद हुए। एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति, SBI, कोटक बैंक, टाटा स्टील और NTPC के शेयर्स 2% तक चढ़े।

    निफ्टी के 50 में से 31 शेयर्स नीचे बंद हुए। NSE के मेटल और बैंकिंग इंडेक्स 1% चढ़कर बंद हुए। वहीं, FMCG, IT, मीडिया और रियल्टी शेयरों में गिरावट रही।

E-Paper 2025