अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में मंगलवार को उनके साथ तीन बड़ी गड़बड़ियां हुई थीं। ट्रम्प ने इन्हें साजिश करार दिया है।
ट्रम्प ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा,
UN को अपने आप पर शर्म आनी चाहिए। कल संयुक्त राष्ट्र में सिर्फ एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बेहद संदिग्ध घटनाएं हुई हैं।
ट्रम्प ने तीनों घटनाओं का जिक्र किया। इनमें एस्केलेटर रुक जाना, टेलीप्रॉम्प्टर का खराब होना और असेंबली हॉल के साउंड सिस्टम में गड़बड़ी का होना शामिल था।
उन्होंने UN महासचिव को पत्र लिखकर तुरंत जांच की मांग की है और कहा है कि के एस्केलेटर के सभी सुरक्षा कैमरों और इमरजेंसी स्टॉप बटन की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए, क्योंकि सीक्रेट सर्विस जांच में शामिल होगी।
ट्रम्प के साथ UN में 3 गड़बड़िया
पहली घटना: मुख्य फ्लोर तक जाने वाला एस्केलेटर अचानक रुक गया। ट्रम्प ने कहा कि यदि वे और मेलानिया हैंडल पकड़े नहीं रहते, तो हादसा हो सकता था। उन्होंने इसे साजिश बताया और जिम्मेदारों की गिरफ्तारी की मांग की।
दूसरी घटना:
80वें UNGA सत्र में भाषण शुरू करते समय टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं कर रहा था। ट्रम्प ने कहा, एस्केलेटर के बाद अब टेलीप्रॉम्प्टर भी खराब। यह क्या जगह है? इसके बावजूद उन्होंने बिना टेलीप्रॉम्प्टर के 57 मिनट का भाषण दिया।
तीसरी घटना:
भाषण के बाद सभा हॉल में साउंड सिस्टम बंद था, जिससे दुनिया के अन्य नेताओं को ट्रम्प की बात सुनने के लिए ट्रांसलेटर के ईयरपीस का सहारा लेना पड़ा। ट्रम्प ने बताया कि भाषण के बाद मेलानिया ने कहा, “मैंने एक शब्द भी नहीं सुना।”
7 साल पहले ट्रम्प पर हंसे थे वर्ल्ड लीडर्स
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड 25 सितंबर 2018 को ट्रम्प संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाषण दे रहे थे। उन्होंने दावा किया कि 2 साल से भी कम समय में उन्होंने बाकी सभी अमेरिकी राष्ट्रपतियों से ज्यादा काम किया है।
ट्रम्प की बात सुनकर सभा में मौजूद दुनियाभर के नेता हंसने लगे। ट्रम्प ने न्यूजीलैंड की तत्कालीन पीएम जैसिंडा अर्डन को देखकर कहा- “मुझे ऐसे रिएक्शन की उम्मीद नहीं थी। कोई बात नहीं।”