चीन के गांसू प्रांत में खाने की क्वालिटी से जुड़ा एक खतरनाक मामला सामने आया है। यहां के ब्राउनस्टोन पेइशिन किंडरगार्टन स्कूल में सैकड़ों बच्चों को जहरीला खाना खिलाया गया, जिससे वे बीमार पड़ गए और करीब 235 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की बड़ी जांच शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि स्कूल की प्रिंसिपल ने खाने में खुद अवैध कलर मिलाए, ताकि खाना देखने में अच्छा लगे और ज्यादा एडमिशन मिल सकें। ये कलर ऑनलाइन खरीदे गए थे और उन पर साफ लिखा था ‘खाने के लिए नहीं’ हैं। जांच में पाया गया कि इनमें लेड (सीसा) की मात्रा कानूनी सीमा से 4 लाख गुना ज्यादा थी।