झांसी यूनिवर्सिटी में स्कॉलर फूट-फूटकर रोई, बोले- परेशान कर रहे:पति आईटीबीपी में इंस्पेक्टर है, JRF से SRF में ट्रांसफर नहीं किया जा रहा

झांसी का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार आईटीबीपी में तैनात इंस्पेक्टर की पत्नी और रिसर्च की छात्रा अपने लिए इंसाफ मांगने कुलपति ऑफिस पहुंची।

लेकिन, उसे मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद वह ऑफिस के बाहर ही फूट फूटकर रो दी। उसका कहना है कि उसे जेआरएफ से एसआरएफ में अपग्रेड नहीं किया जा रहा। वह चार महीने की प्रेग्नेंट है।

दरअसल, झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पास ही कैमसन इलाके की रहने वाली रोशनी कुमारी ने साल 2020 में जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फैलोशिप) में सफलता पाई और 2023 में वह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में रिसर्च की पढ़ाई करने लगी। उन्होंने अपना रिसर्च वर्क पूरा कर लिया।

अब नियम अनुसार उन्हें जेआरएफ से एसआरएफ (सीनियर रिसर्च फैलोशिप) में ट्रांफ़सर होना चाहिए। साथ ही यूजीसी भी उन्हें तभी वित्तीय सहायता देगा जब वह अपने अटेंडस और ट्रांसफर कराएंगी। स्टूडेंट रोशनी कुमारी ने बताया कि वह एसआरएफ के लिए पिछले जून महीने से चक्कर काट रही है।

रोशनी ने बताया कि उनके पति मनु चौबे सिक्किम में पोस्टेड हैं। ऐसे में उनके सहारे के लिए भी कोई नहीं है। छात्रा का कहना है कि वह दो सप्ताह पहले भी एचओडी और अपनी गाइड के पास गई थीं लेकिन, वहां से उन्होंने बुरी तरह प्रताड़ित कर भगा दिया था।

रोशनी ने बताया कि वह तब भी कुलपति के पास मदद के लिए आई थीं लेकिन, यहां भी उन्हें डांटकर भगाया, जिससे वह कुलपति ऑफिस के बाहर ही बेहोश होकर गिर गई थीं। फिलहाल इस मामले में विश्वविद्यालय का कहना है कि अभी स्कॉलर की फ़ाइल नहीं आई है, जब फ़ाइल आएगी तो उनका काम कर दिया जाएगा।

E-Paper 2025