बेंगलुरु से जयपुर आ रही फ्लाइट में एक यात्री सिगरेट पीते पकड़ा गया। एअर इंडिया स्टाफ को फ्लाइट के टॉयलेट से गंध आने पर शक हुआ। जांच के दौरान पैसेंजर टॉयलेट में सिगरेट पीते मिला। फ्लाइट अटेंडेंट ने तुरंत उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन पैसेंजर ने विरोध करना शुरू कर दिया।
मामला रविवार शाम एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX – 2986 का है। जयपुर एयरपोर्ट पर शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट पर विमान लैंड हुआ।
एयरलाइन के सिक्योरिटी स्टाफ ने मामले की जानकारी तुरंत कैप्टन को दी। एअर इंडिया एक्सप्रेस की टीम ने CISF की मदद से पैसेंजर को जयपुर एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया।
पैसेंजर से पुलिस कर रही पूछता
पुलिस ने बताया कि पैसेंजर से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार पैसेंजर ने नियमों की अनदेखी करते हुए विमान के टॉयलेट में सिगरेट पी थी। एयरलाइन स्टाफ के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
डीजीसीए को भेजी जाएगी रिपोर्ट
फ्लाइट में सिगरेट पीना पूरी तरह प्रतिबंधित है। यह विमानन सुरक्षा अधिनियम के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। एयरपोर्ट स्टाफ की ओर से मामले की प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए ) को भी भेजी जाएगी। ताकि पैसेंजर पर कार्रवाई हो सके। साथ ही जिस लापरवाह कर्मचारियों की वजह से सिगरेट फ्लाइट तक पहुंच गई, उनके खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जा सके।