MP में दो दिन में ₹75 लाख का गांजा जब्त:तस्करों पर शिकंजा कसने पुलिस ने शुरू किया अभियान; लाखों रुपए के वाहन भी जब्त

मध्यप्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इसके तहत दो दिन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में करीब 75 लाख रुपए का गांजा जब्त किया जा चुका है। प्रदेश को नशामुक्त करने के लिए पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर शिकंजा कस रही है। तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया है।

सीधी पुलिस ने ऑनरेक्स कफ सीरप और गांजा जब्त किया

सीधी पुलिस ने नशीली कफ सीरप, गांजा और अवैध शराब सहित ₹2.20 लाख का माल जब्त किया है। चौकी खड्डी पुलिस ने 20 शीशियां ऑनरेक्स कफ सीरप जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाइक और मोबाइल सहित कुल ₹1.03 लाख का मशरुका जब्त किया गया।

सतना पुलिस की नागौद थाना क्षेत्र में खेत में अवैध रूप से गांजा उगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 18 पौधे (7.820 किग्रा, कीमत ₹78,200) जब्त किए गए हैं।

खरगोन पुलिस ने 20 लाख रुपए का गांजा पकड़ा

खरगोन की चैनपुर थाना क्षेत्र में गांजा की अवैध खेती पर बड़ी कार्रवाई करते हुए NDPS एक्ट के तहत दो केस दर्ज किए। खेतों से 190 गांजे के पौधे (397 किग्रा, अनुमानित कीमत ₹20 लाख) जब्त किए गए।

शिवपुरी में 25 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

शिवपुरी की करैरा थाना पुलिस ने आरोपी मेघराज परिहार को गिरफ्तार कर 25.6 किलोग्राम अनुमानित कीमत लगभग ₹2.60 लाख के गांजे के पौधे बरामद किए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

रीवा पुलिस ने नशीला कफ सीरप और गांजा पकड़ा

रीवा की चोरहटा थाना पुलिस ने कार से 557 शीशियां कोडीन युक्त कफ सिरप, कुल ₹4.12 लाख का मशरुका जब्त किया। दूसरी कार्रवाई में इनोवा कार से 105.980 किग्रा गांजा (कीमत ₹21.20 लाख) बरामद कर कुल ₹41.20 लाख का मशरुका जब्त किया गया। एक आरोपी गिरफ्तार हुआ।

मंदसौर में ट्रैक्टर के पहियों में छिपा गांजा जब्त

मंदसौर की थाना नारायणगढ़ ने अंतरजिला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर के टायरों में छिपाकर ले जाए जा रहे 150 किग्रा डोडाचूरा (कीमत ₹3 लाख) जब्त किया। इसी तरह भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक गांजा तस्कर को अभिरक्षा में लेकर 4.040 किग्रा गांजा (कीमत ₹1 लाख) जब्त किया।

छतरपुर पुलिस ने नशीला सिरप जब्त किया

छतरपुर की थाना सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई कर ढाई लीटर नशीला सिरप और 70 टैबलेट जब्त किए। दो आरोपियों को NDPS एवं ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

E-Paper 2025