सहारनपुर से अरेस्ट डॉ.अदील का आतंकी नेटवर्क:फरीदाबाद में डॉक्टर साथी के घर से 300 किलो RDX, AK-47 और 84 कारतूस बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े डॉ.अदील अहमद नेटवर्क का खुलासा होता जा रहा है। सहारनपुर से अरेस्ट किए गए जिहादी डॉ.अदील अहमद राथर की निशानदेही पर हरियाणा के फरीदाबाद में एक डॉक्टर के किराए के मकान पर जब पुलिस ने छापा मारा, तो सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए। छापेमारी में पुलिस को करीब 300 किलो RDX, एक AK-47 राइफल, 84 कारतूस और कई केमिकल से भरे बैग बरामद हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला डॉ.मुजाहिल शकील फरीदाबाद में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था, लेकिन वह वहां ठहरता नहीं था। उसने मकान मालिक से कहा था कि उसे सिर्फ सामान रखना है। इसके बाद पिछले तीन महीनों में वह कई बार बैग लेकर वहां आया। छापेमारी में पुलिस को 14 बैग मिले जिनमें विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी।

सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित फैमस हॉस्पिटल से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 7 नवंबर को डॉ.अदील अहमद राथर को अरेस्ट किया था। आरोप है कि डॉ.अदील जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क को फिर से खड़ा करने की साजिश में जुटा था। पुलिस ने बताया था कि अदील जीएमसी अनंतनाग के डॉक्टर हैं और आतंकियों की मदद के लिए अस्पताल परिसर का इस्तेमाल करता था।

अदील के लॉकर से पहले ही एक असॉल्ट राइफल, गोला-बारूद और कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए जा चुके हैं। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि देश के कई राज्यों में उसने अपने कॉन्टैक्ट डॉक्टरों के जरिए आतंकी गतिविधियों का नेटवर्क फैला रखा था। इन्हीं में से एक नाम फरीदाबाद के डॉक्टर का सामने आया।

फरीदाबाद में पुलिस और एनआईए की संयुक्त टीम ने जब कमरे की तलाशी ली तो वहां 14 बड़े बैग मिले। हर बैग में या तो RDX, हथियार या विस्फोटक केमिकल मौजूद था। इस दौरान आसपास के क्षेत्र को तुरंत खाली कराया गया। बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

मकान मालिक ने बताया कि डॉ.शकील ने तीन महीने पहले कमरा किराए पर लिया था और उसने यह कहकर भरोसा दिलाया था कि वो बस कुछ निजी सामान रखना चाहता है। किसी को अंदाजा नहीं था कि कमरे में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक छिपा हुआ है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस, यूपी एटीएस, हरियाणा पुलिस और गुजरात की सुरक्षा एजेंसियां अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि जैश-ए-मोहम्मद भारत में अपने स्लीपर मॉड्यूल डॉक्टरों के जरिये आतंकी साजिश रच रहा था।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, डॉ.अदील और डॉ.शकील मिलकर मेडिकल प्रोफेशन की आड़ में आतंकी साजिश चला रहे थे। सहारनपुर, फरीदाबाद, अनंतनाग और गुजरात में कई संपर्क बिंदु चिन्हित किए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि यह नेटवर्क देश के बड़े शहरों में भी सक्रिय हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार, डॉ. अदील की गिरफ्तारी ने हमें भारत में सक्रिय एक बड़े आतंकवादी नेटवर्क तक पहुंचाया है। फरीदाबाद से बरामद 300 किलो RDX किसी बड़े आतंकी प्लान का हिस्सा हो सकता था।

E-Paper 2025