सीढ़ी से टकराकर गिरे एक्टर जितेंद्र:सिक्योरिटी गार्ड ने दौड़कर उठाया; जरीन खान के प्रेयर मीट में शामिल होने पहुंचे थे

दिग्गज एक्टर जितेंद्र का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बुरी तरह से गिरते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान की दिवंगत पत्नी जरीन खान की मुंबई में आयोजित प्रार्थना सभा का बताया जा रहा है।

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जितेंद्र कार से उतर कर पैपराजी की तरफ देखते हुए आगे बढ़ते हैं, तभी वो सामने सीढ़ी से टकरा जाते हैं और बुरी तरह गिर पड़ते हैं। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दौड़कर उन्हें संभाला और उठाया। जितेंद्र उठने के बाद मुस्कुराते दिखे।

जरीन के प्रेयर मीट में शामिल होने से पहले एक्टर मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित के प्रेयर मीट में भी शामिल होने पहुंचे थे।

बता दें कि सात नवंबर को एक्टर जायद खान और सुजैन खान की मां जरीन कतरक खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया था। वे एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान की पत्नी थीं।

जरीन पिछले कुछ समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं। उन्होंने शुक्रवार सुबह मुंबई स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। जरीन हिंदू थीं इस वजह से उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया था।

इस दौरान वहां परिवार वालों के अलावा कई सेलेब्स भी मौजूद थे। ऋतिक रोशन भी अपनी पूर्व सास के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

E-Paper 2025