मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। अगवा कर वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना रविवार की है। मामले का खुलासा मंगलवार को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने का बाद हुआ। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
FIR में चार युवकों को नामजद किया गया है। जिसमें से 2 आरोपी बोचहां और 2 गायघाट के बघाखाल गांव के बताए जा रहे हैं। मामला बोचहां थाना क्षेत्र का है।
चार युवकों ने किया गैंगरेप
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि, मैं रविवार देर रात अपने घर के पास शौचालय के लिए गई थी। इस दौरान दो युवक पीछे से आए। उसे पकड़कर जबरन एक गाड़ी में बैठा लिया। मुंह दबा दिया, ताकि मैं शोर न मचा सकूं। इसके बाद वो मुझे गायघाट की ओर लेकर गए। रास्ते में मैं बेहोश हो गई। जब होश आया तो खुद को सुनसान जगह पर एक कमरे में बंद पाया। जहां चार युवकों ने मेरे साथ गंदा काम किया।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
बोचहां थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर चारों आरोपियों पर गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है। मुख्य आरोपी जितेंद्र कुमार राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन अन्य आरोपी फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए SKMCH भेजा गया है। मजिस्ट्रेट के सामने 164 बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।