हिंद की चादर फिल्म आज नहीं होगी रिलीज:SGPC ने किया था ऐतराज, फिल्म निर्माता कंपनी का फैसला, पत्र लिखकर खामियां पूछी

श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर बनी फिल्म हिंद की चादर आज (21 नवंबर) को रिलीज नहीं होगी। यह फिल्म बवेजा स्टूडियो की तरफ से बनाई गई थी, जो कि गुरु तेग बहादुर की शताब्दी मौके रिलीज होनी थी। फिल्म को लेकर SGPC ने एतराज जताया था। इस मामले में बवेजा स्टूडियो और उनकी टीम की तरफ से श्री अकाल तख्त को सूचित किया गया है।

साथ ही अपने सोशल मीडिया मंच पर भी यह जानकारी दी गई। वहीं दूसरी तरफ, श्री अकाल तख्त साहिब को भेजे गए पत्र में बवेजा स्टूडियो के प्रबंधकों ने अकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज से पूछा है कि इस फिल्म की खामियां बताई जाएं।

जांच समिति की रिपोर्ट के बाद फैसला

फिल्म जांच समिति द्वारा फिल्म देखने के बाद अपनी रिपोर्ट अकाल तख्त को भेजी थी। उस समय शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के मुख्य सचिव सरदार कुलवंत सिंह मंनन ने फिल्म के निर्माताओं और निर्देशक से कहा था कि सिख भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को रिलीज न किया जाए।

मंनन का कहना है कि ऐसी प्रस्तुतियां न केवल सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि विवाद भी खड़े करती हैं। उन्होंने कहा कि जब पूरा सिख पंथ इस समय श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी मना रहा है, उस दौरान सिद्धांतों से हटकर ऐसी एनिमेशन फिल्म रिलीज करना किसी भी तरह उचित नहीं है।

पहले चार साहिबजादे मूवी बनाई थी

बवेजा स्टूडियो की तरफ से इससे पहले चार साहिबजादे एनिमेशन मूवी बनाई थी। इस फिल्म को संगत ने काफी सराहा था। आज भी इस फिल्म को बहुत सम्मान दिया जाता है। फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर उसमें गाने थे, वह भी काफी प्रसिद्ध हुए थे। इन गानों को पंजाबी गायकों ने तैयार किया था।

E-Paper 2025