झांसी में मध्य प्रदेश कीं पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद उमा भारती ने कहा कि आज राम मंदिर पर केसरिया पताका फहराई जाएगी। बोलीं, मुझे वो दिन याद है जब अयोध्या के ही हलवाई ने केसरिया पताका फहराई थी और PAC ने उन्हें नीचे से गोली मारी थी।
उनकी डेड बॉडी नीचे गिरी थी। आज अंतर ये है कि अब गोली नहीं चलेगी बल्कि, फूल बरसेंगे। वहीं, SIR को लेकर उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती के शासनकाल में फर्जी वोटर जोड़े जाने की बात कही।
ओरछा के रामराजा दरबार में होने जा रहे भगवान राम और सीता के विवाह उत्सव में शामिल होने आईं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शताब्दी एक्सप्रेस से झांसी पहुंचीं। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ओरछा आने की वजह भी बताई। बोलीं, मेरा पहले से डिसाइड था और मुझे तो ओरछा आना ही था।
वहीं, अयोध्या के कार्यक्रम में बुलावा न मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि ओरछा और अयोध्या में कोई अंतर थोड़ी है। वहीं, राम मंदिर में धर्म ध्वज फहराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे वह दिन आज भी याद है। बोलीं, वह 30 अक्टूबर 1990 का दिन था, दिसंबर 92 का नहीं।
कहा कि अयोध्या के ही रहने वाले छज्जू हलवाई ने केसरिया पताका फहराई थी, उस वक्त PAC ने उन्हें नीचे से गोली मारी थी। उनकी बॉडी ऊपर से नीचे आकर गिरी थी। आज यही अंतर है कि धर्म ध्वज शान से फहरेगा और फूल बरसेंगे, गोली नहीं चलेगी।
मायावती और अखिलेश यादव का तेजस्वी जैसा हाल होगा
SIR को लेकर उत्तर प्रदेश में विपक्ष और खासकर अखिलेश यादव के विरोध को लेकर उमा भारती ने कहा कि ये तो फर्जी वोटरों को वोटर लिस्ट से बाहर करने का काम हो रहा है। आज भी उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में फर्जी वोटर हैं, जो मायावती और अखिलेश के कार्यकाल में जोड़े गए थे। अब वो साफ होंगे, इसलिए अखिलेश यादव परेशान हैं क्योंकि उनका भी तेजस्वी यादव जैसा हाल होगा।
ममता सरकार भी ध्वस्त होगी
पश्चिम बंगाल में TMC विधायक के मुर्शिदाबाद में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने के बयान पर उमा भारती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा है। उन्होंने कहा कि बाबर के नाम पर कोई इमारत कैसे बन सकती है, वह भी 6 दिसंबर को ? उन्होंने कहा वह इमारत भी ध्वस्त होगी और ममता बनर्जी की सरकार भी ध्वस्त होगी।