पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद अब उन्हें राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करना पड़ेगा।
मजीठिया को 25 जून को विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था और वे पिछले पांच महीनों से जेल में बंद हैं। इसी बीच मोहाली की अदालत में आज मजीठिया के साले गजपत सिंह ग्रेवाल को भगोड़ा घोषित करने की याचिका पर सुनवाई होगी। इस दौरान उनकी ओर से वकील जवाब दाखिल करेंगे। गजपत को इस मामले में पहले ही नामजद किया जा चुका है।