जींद जिले में नरवाना के ढाकल गांव में सोमवार सुबह एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया और मकान की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी पवन के मकान में यह घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह घर की महिला चाय बनाने के लिए सिलेंडर के पास गई थी, तभी अचानक आग भड़क उठी। परिवार के सदस्यों ने तुरंत घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
आग बुझने के बाद छत गिरी
आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। साथ ही, प्रशासन और दमकल विभाग को भी घटना की जानकारी दी गई। आग बुझने के बाद मकान की छत टूटकर गिर गई और अंदर रखा अधिकांश सामान पूरी तरह नष्ट हो गया।
आर्थिक सहायता की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को तत्काल मुआवजा और आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। घटना के बाद से परिवार प्रभावित है और गांव में चिंता का माहौल है।