धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी, दारा सिंह से कुश्ती सीखी:गिरते पेड़ को रोककर लोगों की जान बचाई, ट्रक ड्राइवर से कपड़े मांगकर शूटिंग की

भारतीय सिनेमा के इतिहास में धर्मेंद्र का नाम ऐसे कलाकार के तौर पर आता है, जिनकी मुस्कान, सादगी और इंसानियत आज भी लोगों के दिलों में गूंजती है। पर्दे पर उनके मजबूत किरदारों के पीछे एक ऐसा इंसान था जो रिश्तों, संस्कारों और लोगों के प्रति अपने प्यार के लिए जाना जाता था।

धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा, बांसुरी वादक पद्मश्री पंडित रोनू मजूमदार और एड गुरु-फिल्ममेकर प्रभाकर शुक्ल से खास बातचीत की । अनूप जलोटा ने बताया कि धर्मेंद्र को बॉडी बिल्डिंग का शौक बचपन से ही था। पंडित रोनू मजूमदार और प्रभाकर शुक्ल के धर्मेंद्र की फिल्मों की शूटिंग का किस्सा शेयर करते हुए कहा कि ‘लोहा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने गिरते पेड़ को अपने कंधे पर रोककर क्रू मेंबर की जान बचाई थी। यहां तक कि धर्मेंद्र ने एक फिल्म की शूटिंग को पूरा करने के लिए ट्रक ड्राइवर से मांग कर कपड़े पहने थे।

E-Paper 2025