रोहतक के ब्लॉक लाखनमाजरा में NIA की टीम ने पिछले दिनों रविंद्र के मकान में पहुंचकर पूछताछ की थी, जहां प्रियांशु कश्यप रुका हुआ था। इसी मामले में अब प्रियांशु कश्यप के संपर्क में रहे छात्र एकता मंच के पूर्व सदस्य नरेश के ठिकानों पर NIA ने पहुंचकर पूछताछ की।
छत्तीसगढ़ निवासी प्रियांशु को STF ने माओवादी कनेक्शन में गिरफ्तार किया था। कुछ महीने पहले प्रियांशु कश्यप नामक व्यक्ति लाखनमाजरा में किराए पर रहता था। उसके बारे में ही NIA की टीम पूछताछ कर रही है, ताकि कुछ सुराग मिल सके। इस मामले में अब NIA टीम ने छात्र नेता के ठिकानों पर पहुंचकर पूछताछ की, ताकि उसका कोई कनेक्शन समझ सके।
उतरी क्षेत्र में प्रभाव बढ़ाने में लगे माओवादी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छात्र नेता के घर तलाशी ली और पूछताछ भी की। यह मामला सीपीआई (माओवादी) आतंकवादी संगठन द्वारा उत्तरी क्षेत्र ब्यूरो (एनआरबी) में अपना प्रभाव फिर से बढ़ाने के प्रयासों से संबंधित है। छात्र नेता नरेश के घर की तलाशी में दो मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज टीम ने जब्त किए हैं।
प्रियांशु कश्यप के संपर्क में रहा नरेश
एनआईए की जांच में नरेश की पहचान छात्र एकता मंच के पूर्व सदस्य के रूप में हुई, जो आरोपी प्रियांशु कश्यप के करीबी सहयोगी के रूप में रहा है। सीपीआई (माओवादी) की साजिश के तहत, प्रियांशु कश्यप अक्सर नरेश के घर आता-जाता था, जहां वह संगठन के भूमिगत कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करता था।
आतंकवादी संगठन इन क्षेत्रों में हो रहा सक्रिय
NIA के अनुसार, आतंकवादी संगठन देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को पुनर्जीवित करने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं, जहां युवाओं को आसानी से अपने जाल में फंसाया जा रहा है।
रोहतक से किया था प्रियांशु को गिरफ्तार
प्रियांशु कश्यप को हरियाणा पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर NIA की टीम ने जुलाई में रोहतक से गिरफ्तार किया था। आरोपी युवक दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा था, लेकिन नक्सली गतिविधियों में सक्रिय होने की जानकारी NIA को मिली थी। इसके बाद NIA की टीम ने उसे पकड़ा था।
आरोपी के पास से यह मिला था सामान
एनआईए की टीम काफी समय से प्रियांशु की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। जैसे ही उचित मौका मिला, टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के दौरान एनआईए ने प्रियांशु के पास से एक मोबाइल फोन, एक टैबलेट, दो मेमोरी कार्ड, एक सिम कार्ड समेत नक्सलियों से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए थे।