सोनीपत जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। हमले में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जटवाड़ा के रहने वाले चांद सिंह पुलिस को दी भी शिकायत में बताया कि उसके और महेन्द्र पक्ष के बीच जमीन को लेकर सिविल कोर्ट सोनीपत में केस विचाराधीन है। कोर्ट ने मामले में पहले से ही ‘स्टेटस को’ के आदेश पारित कर रखे हैं। इसके बावजूद आरोपियों ने इन आदेशों की अनदेखी करते हुए विवाद को बढ़ाया।
प्लॉट में काम करते समय हमला
शिकायत में कहा गया कि चांद सिंह अपने प्लॉट में काम कर रहा था, तभी आरोपी अपने-अपने हाथों में फरसा, बलम, कुल्हाड़ी, गंडासी, दरांती लेकर मौके पर पहुंच गए। सभी ने गाली-गलौज करते हुए रास्ता रोककर उस पर हमला कर दिया। बचाव में पहुंचे उसके बेटे अवतार, अरुण और अजय को भी आरोपियों ने हथियारों से गंभीर चोटें पहुंचाईं।
हमले में चांद सिंह की आंख पर चोट आई, अरुण के हाथ पर बलम से वार किया गया, अवतार को फरसा मारा गया, जबकि अजय पर फरसा और दरांती से हमला हुआ। घायलों को पहले सिविल अस्पताल सोनीपत ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को PGIMS रोहतक रेफर कर दिया गया।
कोर्ट के आदेशों की खुलेआम अवहेलना
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने न केवल उन पर जानलेवा हमला किया, बल्कि उनके प्लॉट की दीवार भी तोड़ दी। यह सब कार्रवाई कोर्ट के ‘स्टेटस को’ आदेश के विपरीत थी। पीड़ित ने कहा कि हमलावर जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी देकर गए।
पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई और मेडिकल रिपोर्ट
घटना की सूचना कंट्रोल रूम से मिलने पर ASI शिवमुनि टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों के MLR प्राप्त किए। चारों घायलों की मेडिकल रिपोर्ट में कुल 16 से अधिक चोटों का उल्लेख है, जिनमें कई गंभीर बताई गई हैं। उस समय घायल बयान देने की स्थिति में नहीं थे।
आठ आरोपियों के खिलाफ केस
MLR और शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन सोनीपत में आठ आरोपियों अमित, सुमित, जगबीर, रणबीर, होशियारी, रणबीर की पत्नी, जगबीर की पत्नी और रणबीर की लड़की के खिलाफ BNS की धारा 190, 191(3), 115, 126 और 351(3) के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक सबूत जुटाए हैं। सभी आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष ने न्याय की मांग करते हुए सख्त कार्रवाई की अपील की है।