थैलेसीमिया से जूझ रहे बच्चों को चढ़ाया एचआईवी पॉजिटिव ब्लड:सतना में 4 महीने पुराना मामला अब सामने आया, डोनर अब तक ट्रेस नहीं

सतना जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की लापरवाही से थैलेसीमिया से पीड़ित 4 बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव ब्लड चढ़ा दिया गया। मामला चार महीने पुराना बताया जा रहा है, जिसका खुलासा अब हुआ है।

थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को नियमित रूप से ब्लड की जरूरत होती है। अस्पताल में बच्चों को ब्लड उपलब्ध कराने से पहले एचआईवी परीक्षण करना अनिवार्य है। लेकिन ब्लड बैंक ने ये जांच नहीं की। इसके कारण चार बच्चों में एचआईवी का संक्रमण हो गया।

अन्य मरीजों को भी खतरा

चार यूनिट ब्लड एचआईवी संक्रमित पाया गया है। ऐसे में कम से कम चार ब्लड डोनर एचआईवी से ग्रस्त हो सकते हैं। ब्लड बैंक से गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को भी ब्लड दिया गया था, जिनमें से कुछ को संक्रमण होने की आशंका है। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सीएमएचओ से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

डोनर का कुछ पता नहीं

अस्पताल प्रबंधन ने मामला चार माह पहले देखा और जांच भी शुरू की थी। लेकिन अब तक एचआईवी पॉजिटिव रक्तदाता को ट्रेस नहीं किया जा सका। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. देवेंद्र पटेल ने बताया कि रक्तदाताओं की चेन आइसीटीसी को स्क्रीनिंग के लिए सौंप दी गई थी, कई रक्तदाताओं को बुलाकर स्क्रीनिंग की गई, लेकिन संबंधित डोनर अब तक नहीं मिला।

E-Paper 2025