मऊगंज जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जल संरक्षण और किसान सशक्तिकरण के उद्देश्य से वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया। यह महोत्सव हनुमना जनपद की ग्राम पंचायत ढाबा गौतमान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने वृक्षारोपण कर की, जिसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके बाद वाटरशेड परियोजना के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर गोद भराई की रस्म भी पूरी की गई।
महोत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों की ओर से स्टॉल लगाए गए। विधायक ने इन स्टॉलों का निरीक्षण किया, जहां किसानों और ग्रामीणों को जल संरक्षण, खेत तालाब, स्टॉप डेम, सूक्ष्म सिंचाई, भूमि उपचार और कृषि उत्पादकता बढ़ाने संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
जल संरक्षण कार्यों से सिंचाई और पेयजल सुविधा होगी मजबूत
सभा को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप पटेल ने बताया कि यह परियोजना लगभग साढ़े सात करोड़ रुपए की लागत से 11 गांवों में क्रियान्वित की जा रही है। इसके तहत खेत तालाब, छोटे स्टॉप डेम और अन्य जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
विधायक पटेल ने कहा कि इन कार्यों से सिंचाई, पेयजल और अन्य आवश्यकताओं के लिए पानी की उपलब्धता बढ़ेगी। साथ ही, भू-जल स्तर में सुधार होगा और वर्षा जल का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा।
विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के लिए उपयोगी साबित होगी और खेती को टिकाऊ तथा लाभकारी बनाने में मदद करेगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर, जिला परियोजना अधिकारी संजय सिंह, जनपद सीईओ हनुमना सौरभी श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि, किसान और महिला समूहों के सदस्य उपस्थित रहे।