अभय चौटाला की Z+ सिक्योरिटी केस में नहीं हुई सुनवाई:सरकार ने दाखिल किया अपना जवाब; लिखा- Y+ सिक्योरिटी दी हुई है

पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में में वकीलों की स्ट्राइक को लेकर INLD चीफ अभय सिंह चौटाला की सिक्योरिटी के मामले में सुनवाई नहीं हो पाई। हालांकि सूबे की सरकार ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है। सूत्रों की मानें तो सरकार ने अपने जवाब में कहा है कि अभय सिंह चौटाला को Y+ सिक्योरिटी दी हुई है।

दरअसल, पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि 15 जून 2023 से 15 जुलाई 2025 तक उन्हें अज्ञात व्यक्तियों, विदेशी नंबरों और इंटरनेशनल गैंगस्टरों से कई बार धमकियां दी गईं और कॉल करने वालों ने इसे “आखिरी चेतावनी” बताया।

चौटाला ने आरोप लगाया कि लगातार शिकायतों के बावजूद राज्य सरकार पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे सकी। उन्होंने हाईकोर्ट से 24 घंटे केंद्रीय एजेंसी द्वारा Z+ या Z श्रेणी की सुरक्षा, धमकियों की जांच केंद्र स्तर पर कराने और सुरक्षा व्यवस्था केंद्र की निगरानी में देने की मांग की है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार, चंडीगढ़ और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है।

अभय चौटाला के वकील संदीप गोयल ने बताया कि 15 जुलाई को विदेशी मोबाइल नंबर से अभय चौटाला के बड़े बेटे कर्ण चौटाला को धमकी मिली थी। इसमें अभय चौटाला को सीमा में रहने की दी थी। मामले में चंडीगढ़ पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को वर्तमान में Y+ सुरक्षा मिली हुई है।

अभय बोले- कॉलर ने आखिरी चेतावनी दी

अभय सिंह चौटाला ने हाईकोर्ट को बताया कि धमकी देने वाले कॉलर खुद को गैंगस्टर बताते हैं और साफ कहा गया कि यह “आखिरी चेतावनी” है। धमकियों में उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात भी कही गई।

कई बार आवेदन किया, नहीं बढ़ाई गई सुरक्षा

चौटाला का आरोप है कि पिछले 2 वर्षों में कई बार शिकायतें और सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवेदन दिए, लेकिन राज्य सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई। याचिका में नफे सिंह राठी हत्याकांड का जिक्र करते हुए उन्होंने आशंका जताई कि इसमें अंतरराष्ट्रीय गिरोह और राजनीतिक विरोधियों की भूमिका हो सकती है।

चौटाला बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है

अभय सिंह चौटाला का कहना है कि लगातार मिल रही धमकियां अब व्यक्तिगत सुरक्षा से आगे बढ़कर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा खतरा बन चुकी हैं। उन्होंने कोर्ट के सामने तर्क रखा कि खतरे का स्तर बढ़ रहा है और राज्य की सुरक्षा व्यवस्था इस स्थिति को संभालने में सक्षम नहीं है। इसलिए सुरक्षा की निगरानी केंद्र एजेंसी को दी जाए और सभी धमकियों की जांच भी केंद्रीय एजेंसी के स्तर पर कराई जाए।

Y+ सुरक्षा स्टेट तक सीमित रहती है

अभय चौटाला के वकील संदीप गोयल ने बताया कि हाईकोर्ट में पक्ष रखा गया कि Y+ सुरक्षा स्टेट तक सीमित रहती है, जबकि चौटाला को कई बार देश के दूसरे हिस्सों में भी जाना पड़ता है। लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए ऐसे में Z+ सुरक्षा जरूरी है। अभय चौटाला के बड़े बेटे को वॉट्सऐप और वॉइस मैसेज से धमकी दी गई थी। अभय चौटाला के बड़े बेटे को वॉट्सऐप और वॉइस मैसेज से धमकी दी गई थी।

रात 11 बजे वॉट्सऐप पर कॉल आई: अभय के छोटे बेटे कर्ण सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ के सेक्टर 3 थाने में शिकायत दी थी। उन्होंने शिकायत में लिखा- रात 10:51 बजे उन्हें +447466061671 नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई, लेकिन बिना बात किए हुए ही वह कॉल काट दी गई।

पिता को समझा ले, नहीं तो प्रधान के पास भेज देंगे: इसके बाद इसी नंबर से मुझे वॉयस मैसेज मिला, जिसमें मुझे मेरे नाम से संबोधित करते हुए मेरे पिता अभय सिंह चौटाला का नाम लेते हुए गलत भाषा का प्रयोग किया गया। साथ ही धमकी दी कि पिता को समझा ले, वो मेरे रास्ते में न आएं, नहीं तो उसको भी प्रधान के पास भेज देंगे।

चौटाला के सेक्रेटरी को भी मैसेज भेजा: इसके बाद इसी नंबर से ही कॉल और वॉयस मैसेज पिता के प्राइवेट सेक्रेटरी रमेश गोदारा को भी मिला, जिसमें लिखा कि ये आखिरी चेतावनी है।

2023 में भी धमकी मिली थी: कर्ण चौटाला ने आगे बताया था कि पापा को 18 जुलाई, 2023 को जींद में हरियाणा परिवर्तन पद यात्रा के दौरान भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इसकी रिपोर्ट जींद थाने में मुकदमा संख्या 10321 में दर्ज है।

प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह की गोलियां मारकर हत्या की थी: कर्ण ने शिकायत में लिखा कि वॉयस नोट में प्रधान का जिक्र किया गया है। मैं अवगत करवाना चाहता हूं कि हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोलियों से भून कर निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिनके हत्यारे आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हमारा परिवार सरकार की गलत नीतियों और हरियाणा में बढ़ रहे नशे और क्राइम के खिलाफ लगातार आवाज उठाता रहा है।

आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी: कर्ण ने कहा था- फोन करने वाले व्यक्ति को हम नहीं जानते हैं, न ही ये नंबर हमारे पास सेव हैं। यही वजह है कि किसी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका से हम ये सब आपकी जानकारी में लाए हैं। आपसे अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द इनका पता लगाकर इनको गिरफ्तार करें।

वर्तमान में अभय चौटाला के पास Y+ सिक्योरिटी

अभय सिंह चौटाला इस समय Y+ सिक्योरिटी में हैं, जिसमें 11 सुरक्षा कर्मी, 1–2 कमांडो और 2 पीएसओ शामिल होते हैं। चौटाला का कहना है कि वर्तमान सुरक्षा उनकी जरूरतों के अनुसार पर्याप्त नहीं है, इसलिए उन्होंने 24 घंटे केंद्रीय एजेंसी द्वारा Z+ या Z श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग रखी है। जेड प्लस सुरक्षा देश की सर्वोच्च श्रेणी है, जिसमें 55 से अधिक प्रशिक्षित जवान और NSG कमांडो तैनात होते हैं। चौटाला के अनुसार, उन्हें मिल रही धमकियों की गंभीरता देखते हुए यह सुरक्षा अनिवार्य है।

E-Paper 2025