कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और कांग्रेस MLA दीनदयाल बैरवा दौसा विधानसभा सीट के उपचुनाव के बाद पहली बार एक साथ मंच पर दिखे। दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। दरअसल, 2024 में दौसा विधानसभा सीट के उपचुनाव में दीनदयाल बैरवा ने किरोड़ी के छोटे भाई जगमोहन मीणा को हराया था।
मंच से किरोड़ीलाल ने विधायक बैरवा से कहा- मेरे दिमाग में कोई पार्टी नहीं है और आप भी मत रखो। विकास में दौसा को मिलजुल कर आगे ले जाना है। अभी हमारी सरकार है। आपका कोई काम हो तो मैं मना नहीं करूंगा।
आप जो भी काम बताओगे, उसमें मदद करूंगा। लेकिन राजनैतिक दृष्टि से यदि हमारा कोई कार्यकर्ता फंस जाए तो उसे बचाना हमारी जिम्मेदारी है वर्ना वो हमको नहीं छोड़ेंगे।
छक्का मारकर सीट जीती
किरोड़ीलाल ने कहा- विधायक बैरवा ने छक्का मारकर जिला मुख्यालय की सीट जीती है। मुझे पहली बार मिले हैं, इनको बधाई देना चाहता हूं। लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है। सुख-दुख और धूप-छांव की तरह सब चलता रहता है। कभी बुरा नहीं मानना चाहिए। एक होकर इलाके का विकास कराना चाहिए।
किरोड़ीलाल और दीनदयाल बैरवा ने बुधवार को दौसा के जिला हॉस्पिटल में 7 करोड़ रुपए की लागत से बने ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी यूनिट भवन का लोकार्पण किया।
डूंगरी बांध विवाद पर बोले- 78 नहीं, सिर्फ 9 गांव शिफ्ट होंगे
मंत्री ने कहा- पहले हम ERCP के लिए आंदोलन करते थे। अब हमारी सरकार ने परियोजना को स्वीकृत कर दिया तो कांग्रेस के लोग विरोध कर रहे हैं कि डूंगरी बांध नहीं बनना चाहिए। वहां अफवाह फैलाई गई कि बांध के कारण 78 गांव शिफ्ट होंगे।
सच्चाई यह है कि वहां सिर्फ 9 गांव ही शिफ्ट होंगे। सरकार की ओर से वहां के लोगों की इच्छित जगह पर ही बसाया जाएगा। मकान, जमीन और पशुधन समेत सभी सुविधाएं दी जाएंगी। ऐसा किसी प्रोजेक्ट में पहली बार हो रहा है।
उन्होंने कहा- पहले डूंगरी बांध बीसलपुर बांध से दोगुनी भराव क्षमता का बनना था, जिसे जनहित को देखते हुए 10 मीटर भराव कम करा दिया गया है। अब डूंगरी बांध बीसलपुर से डेढ़ गुना बड़ा बनेगा। उसका पानी उद्योगों को भी दिया जाएगा।
जयपुर-बांदीकुई के बीच गुरुग्राम की तरह औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा। एक नया एक्सप्रेस-वे डूंगरपुर गांव के पास जुड़ेगा, जो बाड़मेर रिफाइनरी को दिल्ली-मुंबई से जोड़ेगा।
पीएमओ और सीएमएचओ पर चुटकी ली
कृषि मंत्री ने कहा कि अस्पताल में पेयजल व्यवस्था के बारे में पीएमओ डॉ. आरके मीणा ने बोरवेल में भरपूर पानी होने की बात बताई है। लेकिन मुझे पीने के लिए पानी 20 मिनट बाद आया है।
मंच के सामने खड़े सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीणा को देख मंत्री ने कहा- इनके लिए कुर्सी लगवाओ और कुर्सी नहीं हो तो मेरी पर बैठ जाओ। मैं भी बहुत दुखी हूं। इस पर लोगों ने ठहाके लगाए।