दरभंगा में छेड़खानी की शिकायत के बाद स्कूल पहुंचे पेरेंट्स:परिजन के हंगामे के बाद आई पुलिस, गांव के लोग बोले- कुछ उदंड लड़के कैंपस में शराब-गांजी पीते हैं

दरभंगा के भरवारा मिडिल स्कूल में उस समय हंगामा हो गया, जब पिछले कई दिनों से छात्राओं के साथ हो रही कथित छेड़खानी के मामले को लेकर आक्रोशित पेरेंट्स और ग्रामीण गुरुवार को स्कूल पहुंच गए। आरोप है कि गांव के ही 8 से 10 युवक स्कूल कैंपस और छत पर चढ़कर शराब और गांजा का सेवन करते हैं और इसके बाद छात्राओं को परेशान करते हैं। इस कारण कई छात्राएं डर के कारण स्कूल आने से कतराने लगी थीं।

बताया जाता है कि पिछले तीन दिनों से छात्राओं के साथ छेड़खानी और फब्तियां कसी जा रही थीं। जब परिजनों ने बच्चियों से स्कूल न आने का कारण पूछा, तो उन्होंने पूरी बात बताई। इसके बाद नाराज पेरेंट्स स्कूल पहुंचे और शिक्षकों से जवाब-तलब किया। मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन हेडमास्टर के किसी मीटिंग में जाने के कारण तत्काल लिखित शिकायत दर्ज नहीं हो सकी।

ग्रामीण बोले- गांव के मनचले लड़के यहां आकर नशा करते हैं

ग्रामीण लाल मोहम्मद खान ने बताया कि स्कूल शैक्षणिक स्थल होता है, लेकिन गांव के कुछ उद्दंड युवक यहां आकर नशा करते हैं। आरोप है कि हेडमास्टर की ओर से न तो समय पर पुलिस को सूचना दी जाती है और न ही अभिभावकों को जानकारी दी जाती है। नशे की हालत में ये युवक छात्राओं के साथ बदतमीजी करते हैं, जिससे बच्चियां स्कूल आने से डर रही हैं।

वार्ड पार्षद मो नौशाद ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से 8 से 10 युवक मिलकर स्कूल आने वाली बच्चियों को तंग कर रहे हैं। उनके नाम हेडमास्टर की डायरी में नोट किए गए हैं। पुलिस को सूचना दी गई थी और वे मौके पर भी आई, लेकिन हेडमास्टर की अनुपस्थिति में लिखित शिकायत नहीं हो पाई।

उन्होंने मांग की कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर शीघ्र कार्रवाई हो, ताकि बच्चियां बेखौफ होकर स्कूल आ सकें। उन्होंने यह भी बताया कि दो महीने पहले भी नशे की हालत में स्कूल की नलों को तोड़ा गया था, जिस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

टीचर बोले- 3 दिन पहले 7वीं की छात्रा ने छेड़खानी की शिकायत की थी

स्कूल के शिक्षक रंजीत कुमार यादव ने बताया कि तीन दिन पहले सातवीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल आते समय रास्ते में छेड़खानी की शिकायत की थी। उन्होंने स्वीकार किया कि मुहल्ले के कुछ युवक पीछे से चढ़कर स्कूल की छत पर जाते हैं और वहां बीड़ी, सिगरेट, गांजा का सेवन करते हैं। डांटने पर वे भाग जाते हैं। शिक्षक ने कहा कि हेडमास्टर के लौटने के बाद ही इस मामले पर आगे की कार्रवाई और समाधान पर विचार किया जाएगा।

मौके पर पहुंचे एएसआई संजय कुमार ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिली थी कि कुछ लोग स्कूल की छत पर चढ़कर गांजा और शराब पी रहे हैं।पुलिस के पहुंचने पर बताया गया कि हेडमास्टर की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल हेडमास्टर के लौटने के बाद लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल परिसर को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराया जाए,ताकि छात्राएं सुरक्षित माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकें।

E-Paper 2025