अयोध्या के नाका बाईपास स्थित एक लॉन में आज यानी 19 दिसंबर से दो जनवरी तक श्री अवध धाम महोत्सव का भव्य आयोजन नीलकंठ मैरिज लॉन में किया जाएगा। पंद्रह दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन शाम चार बजे से रात दस बजे तक सांस्कृतिक, धार्मिक और मनोरंजन से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।
श्री अवध धाम महोत्सव समिति के अध्यक्ष मोहित महराज ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 19 दिसंबर को सुन्दरकांड पाठ के साथ किया जाएगा। आयोजन के दौरान मनोरंजन के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए सम्मान समारोह भी आयोजित किए जाएंगे। संरक्षक श्वेता राज सिंह ने बताया कि इस वर्ष महोत्सव को बेहद भव्य रूप में मनाने की तैयारी की गई है। अधिक से अधिक स्थानीय कलाकारों को मंच देने का प्रयास किया जाएगा, वहीं कई बड़ी हस्तियां भी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में 20 दिसंबर को भजन संध्या, 21 दिसंबर को अवधी नाइट, 22 दिसंबर को खाकी सम्मान, 23 दिसंबर को मातृशक्ति सम्मान, 24 दिसंबर को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, 25 दिसंबर को भोजपुरी नाइट एवं समाज रत्न सम्मान, 26 दिसंबर को लाफ्टर शो, 27 दिसंबर को बॉलीवुड नाइट व व्यापारी सम्मान, 28 दिसंबर को फैशन शो एवं वरिष्ठ चिकित्सक सम्मान, 29 दिसंबर को गजल नाइट व शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसके अलावा 30 दिसंबर को बॉडी बिल्डिंग शो, 31 दिसंबर को गरबा व दिव्यांगजन सम्मान समारोह और नए वर्ष के अवसर पर स्पेशल नाइट का आयोजन किया जाएगा। दो जनवरी को महोत्सव का समापन समारोह होगा।
बताया गया कि संरक्षक मंडल में मणिराम दास छावनी के कमल नयन दास, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, बल्लभ कुंज के राजकुमार दास, हनुमानगढ़ी के राजू दास सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल हैं।