पानीपत में दो लड़कियों ने रोहतक के एक टाइल कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसा कर उसका 20 तोले सोना और 50 हजार रुपए कैश उड़ा लिया। तीनों ने रात को होटल में शराब पी थी। कारोबारी के साथ नशे में वारदात हुई। सुबह होटल स्टाफ ने जगाया तो वारदात का पता चला। कारोबारी की इनसे सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। वह उनको हरिद्वार घुमाने ले जा रहा था। पुलिस ने दो लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार, रोहतक की जनता कॉलोनी निवासी युवक का रोहतक में ही टाइल्स का होल सेल का कारोबार है। करीब 10 दिन पहले उनकी इंस्टाग्राम पर मुस्कान चौधरी नाम की एक आईडी से बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे वह युवती मीठी-मीठी बातें कर उन्हें अपने विश्वास में लेने लगी।
युवती ने उसने कहा कि वह उनके इंस्टाग्राम रील्स देख चुकी है और उनका डांस बहुत अच्छा है। बातचीत के दौरान उसने पूछा कि जो सोना वह पहनते हैं, क्या वह असली है। सज्जन ने हां में जवाब दिया तो युवती ने कहा कि वह उनसे दोस्ती करना चाहती है और इसके बार उससे मिलने की इच्छा जताई।
दूसरी मुलाकात में हरिद्वार चलने को किया राजी
टाइल कारोबारी के के अनुसार, मुस्कान चौधरी उनसे मिलने के लिए होटल मन्नत हवेली, रोहतक पहुंची, जहां दोनों ने करीब 10 मिनट तक हरियाणवी सिंगर KD का लाइव शो देखा। इसके बाद वह युवती अपने घर चली गई और कारोबारी भी लौट आए। कुछ दिनों बाद युवती ने उसने फिर संपर्क किया और घूमने चलने का प्रस्ताव रखा। कारोबारी ने पहले मना किया, लेकिन युवती अपनी सहेली गरिमा के साथ मिलने आई और दोनों ने उन्हें हरिद्वार चलने के लिए राजी कर लिया।
रात को तीनों ने होटल में पी शराब
कारोबारी ने बताया कि 22 दिसंबर की रात करीब 8 बजे वह अपनी कार में दोनों युवतियों को लेकर रोहतक से हरिद्वार के लिए निकले। रास्ते में घना कोहरा होने के कारण वे पानीपत के संजय चौक स्थित थार इन होटल में रुक गए और कमरा नंबर 207 बुक कराया। वहां तीनों ने रेड बुल और व्हिस्की पी। कारोबारी के अनुसार, उन्हें नशा हो गया और वह सो गए।
कारोबारी ने बताया अगले दिन 23 दिसंबर की सुबह होटल कर्मचारियों ने उन्हें चेकआउट के लिए जगाया तो उन्होंने देखा कि उनके गले से सोने की चेन, चार अंगूठियां, एक अंगूठे का छल्ला और करीब 50 हजार रुपए नकद गायब थे। होटल स्टाफ ने बताया कि दोनों युवतियां रात करीब तीन बजे होटल से चली गई थीं।
20 तोले सोना पहने था कारोबारी
टाइल कारोबारी ने बताया कि दोनों युवतियों ने उन्हें अपनी बातों में उलझाकर धोखे से करीब 20 तोले सोना और नकदी लेकर फरार हो गईं। उन्होंने परिवार के आने के बाद थाना चांदनी बाग, पानीपत में शिकायत दर्ज कराई और दोनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
थाना चांदनी बाग पुलिस ने टाइल कारोबारी की शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच में मामला धोखाधड़ी और विश्वासघात का पाया गया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस दोनों युवतियों की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास में लगी है।