ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में एक सड़क दुर्घटना में जोमैटो डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। नो एंट्री में घुसे एक ट्रक क्रमांक RJ11 GC 1655 ने उसकी इलेक्ट्रिक बाइक क्रमांक MP07 AF 3548 को टक्कर मार दी। जिससे डिलीवरी बॉय समीर खान की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक समीर खान मुरार थाना क्षेत्र के लेदर फैक्ट्री के पास का रहने वाला था। यह घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के डीडी नगर पटरी रोड पर सोमवार दोपहर 3:00 से 3:30 के बीच हुई थी।
गोले के मंदिर से भिंड रोड पिंटू पार्क तक लगी कतारें
घटना के बाद मृतक के परिजन और अन्य डिलीवरी बॉय आक्रोशित हो गए। उन्होंने सड़क पर ही चक्का जाम कर दिया, जिससे गोले के मंदिर से भिंड रोड पिंटू पार्क तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सड़क दुर्घटना और चक्का जाम की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिला प्रशासन की टीम और एसडीएम भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।
पुलिस ने मौके से टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया, हालांकि उसका चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया था।
अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को ₹1500 नकद और ₹20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है। प्रशासन के आश्वासन के बाद पुलिस ने मृतक के शव को डेड हाउस भेजकर चक्का जाम खुलवाया।