ध्रुव जुरेल के शतक की बदौलत उत्तर प्रदेश को विजय हजारे ट्रॉफी में जीत मिली है। यूपी ने बड़ौदा को 54 रन से हरा दिया। सोमवार को गुजरात के सानोसरा क्रिकेट ग्राउंड में ध्रुव जुरेल ने लिस्ट-A करियर का पहला शतक जड़ा और 101 गेंदों पर नाबाद 160 रन की पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने 7 विकेट पर 369 रन बनाए। जवाब में बड़ौदा की टीम 315 रन पर ऑलआउट हो गई। बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 82 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
इधर, मौजूदा सीजन में मध्य प्रदेश और मुंबई ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मध्य प्रदेश ने अहमदाबाद में केरल को 47 रन से हराया, जबकि मुंबई ने जयपुर में छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से मात दी। दोनों टीमें 12-12 अंकों के साथ अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर बनी हुई हैं। वहीं, उत्तराखंड ने पंजाब को 5 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केरल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मध्य प्रदेश 46.1 ओवर में 214 रन पर सिमट गई। जवाब में केरल की टीम 41.1 ओवर में 167 रन पर ऑलआउट हो गई। 93 रनों की शानदार पारी खेलने वाले हिमांशु मंत्री को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जयपुर में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और छत्तीसगढ़ को 39.1 ओवर में 142 रन पर समेट दिया। इसके बाद मुंबई ने 24 ओवर में एक विकेट पर 144 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। कप्तान शार्दूल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 4 विकेट झटके, जबकि शम्स मुलानी ने 5 विकेट अपने नाम किए।
कुणाल चंदेला के शतक से जीता उत्तराखंड
उत्तराखंड ने कप्तान कुणाल चंदेला के शतक के दम पर पंजाब को 5 विकेट से हराया। जयपुर के अनंतं क्रिकेट ग्राउंड पर उत्तराखंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पंजाब ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए। उत्तराखंड ने 269 रन का टारगेट 47.4 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। चंदेला ने 118 रन की पारी खेली। शाश्वत ने नाबाद 51 रन बनाए।
वैभव ने 31 रन बनाए, बिहार जीता
रांची में बिहार ने मेघालय को हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए मेघालय 9 विकेट खोकर 217 रन ही बना सकी। बिहार ने 32.3 ओवर में 2 ही विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। 14 साल के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 10 गेंद पर 31 रन बनाए। पीयूष सिंह ने 100 और आकाश राज ने 75 रन बनाकर टीम को जीत दिल दी।
प्रियांश-तेजस्वी की फिफ्टी से जीती दिल्ली
बेंगलुरु में दिल्ली ने सौराष्ट्र के खिलाफ 320 रन का टारगेट 48.4 ओवर में 7 विकेट पर चेज कर लिया। प्रियांश आर्या ने 78 और तेजस्वी ने 53 रन की पारी खेली। जबकि, कप्तान ऋषभ पंत 22 बनाए।