भीलवाड़ा जिले के ज्वेलर ने सांवरिया सेठ के लिए चांदी का आधार कार्ड तैयार किया है। यह कार्ड शुद्ध चांदी से निर्मित है और इस पर बारीक नक्काशी की गई है। इसे भारत सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले वास्तविक आधार कार्ड की तर्ज पर बनाया गया है।
आसींद के ज्वेलर धनराज सोनी ने ग्राहकों की मांग पर यह कार्ड बनाया है। इसमें भारत का राजचिह्न (अशोक स्तंभ) और सांवरिया सेठ की तस्वीर भी अंकित है।
कार्ड पर सांवरिया सेठ का नाम, लिंग (पुरुष) और जन्म तिथि ‘भाद्रपद कृष्ण अष्टमी 3112 ईसा पूर्व’ (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) के रूप में दर्शाई गई है। कार्ड के निचले हिस्से में ‘मेरे सरकार मेरी पहचान’ संदेश भी लिखा है।
निर्माण में 60 ग्राम चांदी का उपयोग
स्वर्ण कलाकार धनराज सोनी बताया कि आधार कार्ड को बनाने में 60 ग्राम चांदी का उपयोग किया गया है। इसे तैयार करने में दो दिन का समय लगा। इसकी कीमत 17 हजार 500 रुपए है।
आधार कार्ड की बढ़ी डिमांड
धनराज सोनी ने बताया कि सोशल मीडिया पर सांवरिया सेठ का आधार कार्ड शेयर होने के बाद कई लोगों ने इसे बनाने की डिमांड की है। वे पहले भी सांवलियाजी के नाम पर ग्राहकों की मांग के अनुसार सोने-चांदी के विभिन्न आइटम बनाते रहे हैं।
इनमें कार, मकान, दुकान, लहसुन, तुलसी के पौधे, मोबाइल कवर और सांवरिया सेठ के कड़े जैसे शुद्ध चांदी व सोने के आइटम शामिल हैं।
सांवलिया सेठ में आते हैं अनोखे चढ़ावे
1. अग्निवीर ने चढ़ाई थी चांदी की AK-47 राइफल
सांवलिया सेठ मंदिर में मनोकामना पूरी होने पर अग्निवीर ने अक्टूबर 2025 को चांदी से बनी AK-47 राइफल चढ़ाई थी। उदयपुर के मेनार गांव के रहने वाले अजय मेनारिया ने अग्निवीर भर्ती में सिलेक्शन होने की मन्नत मांगी थी और कोई खास भेंट चढ़ाने की बात कही थी।
साल 2023 में रिजल्ट आया तो उनका सिलेक्शन हो गया। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्होंने भगवान के दरबार में धोक लगाने का फैसला किया। छुट्टी मिलते ही वो गांव लौटे और अपने परिवार और 2 दोस्तों के साथ सांवलियाजी मंदिर पहुंचकर चांदी से बनी AK-47 राइफल भेंट की।
2. भक्त ने चढ़ाई चांदी की फ्यूल-मशीन
मनोकामना पूरी होने पर एक बिजनेसमैन ने जुलाई 2025 को सांवलिया सेठ मंदिर में अनोखी भेंट चढ़ाई। बिजनेसमैन ने 67 साल पहले जिले में खुद के पेट्रोल पंप का सपना देखा था, जिसके पूरा होने पर उन्होंने आराध्य को छप्पन भोग के साथ चांदी से बने पेट्रोल पंप की मशीन की प्रतिकृति भेंट की।
बिजनेसमैन मांगीलाल जारोली निवासी डूंगला (चित्तौड़गढ़) ने बताया था कि मैंने साल 1958 में पेट्रोल पंप का सपना देखा था, लेकिन यह सपना अब (2025 में) जाकर पूरा हुआ। बड़ी सादड़ी क्षेत्र में ‘श्री सांवलिया सेठ फिलिंग स्टेशन’ के नाम से 6 जनवरी 2025 को पेट्रोल पंप का विधिवत शुभारंभ कर दिया। अब पूरा परिवार सांवलिया सेठ के दरबार में धोक लगाने आया है।
3. सांवलियाजी को चढ़ाया आधा किलो चांदी का प्रेशर कुकर
चित्तौड़गढ़ में मन्नत पूरी होने पर निर्दलीय विधायक चंद्रभान आक्या के समर्थक किसान ने दिसंबर 2025 को सांवलियाजी के दरबार में आधा किलो चांदी का प्रेशर कुकर चढ़ाया था। किसान करीब 1 किलोमीटर तक दंडवत यात्रा करते हुए मंदिर पहुंचे थे और ढोक लगाई थी।
किसान रामेश्वर गुर्जर ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में चंद्रभान सिंह आक्या के जीतने की मन्नत मांगी थी। चुनाव में आक्या ने जीत हासिल की थी। उनका चुनाव चिह्न प्रेशर कुकर था। ऐसे में रामेश्वर गुर्जर दंडवत यात्रा करते हुए सांवलियाजी मंदिर पहुंचे और आधा किलो चांदी का प्रेशर कुकर भेंट किया।