एक्टर विक्की कौशल फिल्म धुरंधर 2 का हिस्सा बनने जा रहे हैं। वह फिल्म में एक एक्सटेंडेड कैमियो करेंगे। फिल्म में वह डायरेक्टर आदित्य धर की ही फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के अपने रोल मेजर विहान शेरगिल को फिर से निभाते नजर आएंगे। यह दावा मिड-डे की रिपोर्ट में किया गया है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि धर इस फिल्म में कौन-कौन से बड़े सितारे जोड़ रहे हैं, इस पर चुप्पी बनाए हुए हैं। वह ‘धुरंधर यूनिवर्स’ बनाना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने अलग समय की कहानी होने के बावजूद उरी की कहानी को फिल्म में जोड़ा है।
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि विक्की और रणवीर सिंह के किरदार आमने-सामने आएंगे या नहीं। विक्की के कैमियो में कुछ एक्शन सीन भी होंगे। विक्की ने अपने हिस्से की शूटिंग पिछले साल ही कर ली थी। सूत्र ने यह भी कहा कि विक्की, आदित्य धर के पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं और भविष्य में फिल्म के स्पिन-ऑफ की भी प्लानिंग है। उरी के बाद दोनों फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा में साथ काम करने वाले थे, लेकिन ज्यादा बजट के कारण वह फिल्म बंद हो गई थी।
19 मार्च को रिलीज होगी धुरंधर 2
धुरंधर 2: द रिवेंज ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर का सीक्वल है और 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही है। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। हाल ही में टीजर को ज्यादा हिंसा के कारण ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म का टीजर 23 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म बॉर्डर 2 के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।
वहीं धुरंधर 2 का बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक से होगा, जो इसी दिन रिलीज हो रही है।