शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स ऊपरी-स्तर से 750 अंक गिरा:निफ्टी 25,250 के नीचे फिसला; जानें गिरावट की 3 बड़ी वजहें

शेयर बाजार में आज यानी 22 जनवरी (गुरुवार) को उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बाजार ने सुबह अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन दिन के कारोबार के दौरान ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली हावी हो गई। सेंसेक्स अपने दिन के हाई से करीब 750 अंक नीचे आ गया। वहीं निफ्टी भी 25,250 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। शुरुआती तेजी के बाद बिकवाली के दबाव ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है।

सुबह के सत्र में ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के चलते बाजार बढ़त के साथ खुला था। एक समय सेंसेक्स 82,783 के दिन के हाई पर पहुंच गया था, लेकिन दोपहर होते-होते बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई। इससे बाजार अपनी शुरुआती बढ़त गंवा बैठा। निफ्टी भी 25,435 का डे हाई छूने के बाद वापस 25,250 के करीब आ गया।

बाजार में गिरावट की बड़ी वजहें

विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली: बाजार में गिरावट का सबसे बड़ा कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से हो रही लगातार बिकवाली है। जनवरी महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से करोड़ों रुपए निकाले हैं। जानकारों का कहना है कि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी की वजह से विदेशी निवेशक उभरते बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं। जिसका असर भारतीय शेयरों पर दिख रहा है।

खराब तिमाही नतीजे और मार्जिन पर दबाव: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3) के नतीजों का सीजन चल रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और कुछ बड़े बैंकों के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं। कई कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन पर दबाव देखा जा रहा है। खासतौर पर बैंकिंग सेक्टर में लोन ग्रोथ सुस्त रहने की आशंका और आईटी सेक्टर में भविष्य के गाइडेंस को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों का मूड खराब किया है।

ट्रम्प की टैरिफ नीतियां और ग्लोबल ट्रेड वॉर का डर: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी के बाद टैरिफ को लेकर उनके सख्त रुख ने ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता पैदा कर दी है। ट्रम्प ने कई देशों पर ऊंचे आयात शुल्क लगाने की बात कही है। जिससे भारत के एक्सपोर्ट सेक्टर, खासतौर पर आईटी और फार्मा पर बुरा असर पड़ने की आशंका है। इस ‘ट्रेड वॉर’ की आहट से निवेशक फिलहाल सतर्क हैं और ऊंचे स्तरों पर बिकवाली कर रहे हैं।

बैंकिंग और ऑटो सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव

सेक्टर के हिसाब से देखें तो निफ्टी बैंक, निफ्टी आईटी और निफ्टी ऑटो इंडेक्स में गिरावट देखी गई। आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एलएंडटी जैसे बड़े शेयरों में 1 से 2% तक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में कुछ हद तक खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिला।

एक्सपर्ट की राय: बजट तक जारी रह सकता है उतार-चढ़ाव

बाजार एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा। 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले बाजार किसी बड़े ट्रेंड को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। तकनीकी जानकारों के मुताबिक, निफ्टी के लिए 25,000 का स्तर एक मजबूत सपोर्ट है। अगर बाजार इसके नीचे जाता है, तो गिरावट और बढ़ सकती है। निवेशकों को फिलहाल संभलकर रहने और चुनिंदा लार्ज-कैप शेयरों में ही निवेश की सलाह दी जा रही है।

सुबह बाजार में आई तेजी के कारण

  • पॉजिटिव ग्लोबल संकेत: ग्लोबल शेयर बाजारों में रिकवरी और तेजी देखी गई, जिसका असर भारतीय बाजार पर पड़ा है।
  • ट्रम्प की ग्रीनलैंड पर नरम नीति: ट्रम्प ने ग्रीनलैंड को लेकर कई देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी वापस ले ली। उन्होंने NATO के साथ ग्रीनलैंड के भविष्य पर एक समझौते की रूपरेखा पर पहुंचने की बात कही और 1 फरवरी से प्रस्तावित टैरिफ नहीं लगाने का ऐलान किया। जिससे बाजार की चिंताएं कम हुईं।
  • भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर ट्रम्प का बयान: ट्रम्प ने कहा है कि भारत के साथ एक अच्छी डील करेंगे। उनके इस बयान से निवेशकों में पॉजिटिव भावना बढ़ी है।

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 1.87% बढ़कर 5,001 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 1.77% चढ़कर 53,706 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.15% गिरकर 26,545 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.15% गिरकर 4,110.86 पर कारोबार कर रहा है।
  • 21 जनवरी को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.21% चढ़कर 49,077.23 पर बंद हुआ था। वहीं नैस्डेक कंपोजिट में 1.18% और S&P 500 में 1.16% की तेजी रही थी।

21 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने ₹1,787 करोड़ के शेयर्स बेचे

21 जनवरी को विदेशी निवेशकों( FIIs) ने 1,787.66 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों (DII) ने 4,520.47 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं। दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल ₹34,350 करोड़ के शेयर्स बेचे थे। इस दौरान बाजार को संभाल रहे DIIs ने ₹79,620 करोड़ के शेयर खरीदे थे।

कल सेंसेक्स 270 अंक गिरकर बंद हुआ था

शेयर बाजार में कल यानी 21 जनवरी (बुधवार) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 270 अंक गिरकर 81,909 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 75 अंक गिरा, ये 25,157 के स्तर पर बंद हुआ था।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स में अपने दिन के निचले स्तर 81,124 से 1,000 अंक से ज्यादा और निफ्टी में डे लो 24,919 से 300 अंक से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिली। वहीं बैंकिंग शेयरों में आज सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली थी।

E-Paper 2025