दिल्ली-पुणे इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी:टॉयलेट में हाथ से लिखा नोट मिला, 5 दिन में दूसरी घटना

दिल्ली से पुणे आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2608 को गुरुवार शाम बम की धमकी मिली। पुणे एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की पूरी जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक या बरामद नहीं हुआ।

अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट का निर्धारित समय शाम 8:40 बजे था, लेकिन विमान 9:24 बजे पुणे एयरपोर्ट पर उतरा। 9:27 बजे फ्लाइट को पार्क किया गया। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने बम की धमकी की सूचना एप्रन कंट्रोल को दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लाइट के टॉयलेट में टिशू पेपर पर हाथ से लिखा नोट मिला, जिसमें फ्लाइट में बम होने बात लिखी थी। फ्लाइट को आइसोलेशन पार्किंग में शिफ्ट किया गया।

एप्रन कंट्रोल ने सभी संबंधित एजेंसियों को जानकारी दी। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) ने विमान की पूरी जांच की। अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक चीज नहीं मिली।

जांच के बाद फ्लाइट को उड़ान की अनुमति

एक अधिकारी ने बताया कि सभी जरूरी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को फिर से सामान्य संचालन के लिए अनुमति दे दी गई। पूरी स्थिति को तय प्रक्रिया के तहत संभाला गया। इंडिगो ने भी प्रेस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की।

बम की धमकी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की 3 बड़ी घटनाएं

18 जनवरी: दिल्ली से बागडोगरा जा रही फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

18 जनवरी को दिल्ली ले बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) जा रहे विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई थी। ATC के फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी।

विमान के बाथरूम के अंदर एक नैपकिन पर धमकी लिखी मिली थी। जिसमें लिखा था- ‘प्लेन में बम है।’ एक यात्री को यह नैपकिन दिखी तो उसने इसकी सूचना क्रू मेंबर को दी। बाद में विमान को तत्काल लखनऊ डायवर्ट किया गया। यहां बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड, मेडिकल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को घेर लिया।

2 दिसंबर: कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-1234 को बम की धमकी के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हैदराबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल मिला था, जिसमें विमान में बम होने की बात लिखी थी। इसके बाद तुरंत सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।

विमान को सुरक्षित तरीके से उतारकर एयरपोर्ट के अलग-थलग इलाके में ले जाया गया। जांच में किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है।

12 नवंबर- मुंबई-वाराणसी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

12 नवंबर को मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। तत्काल फ्लाइट की वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

14 से 20 अक्टूबर तक 90+ विमानों को धमकी

देश में लगातार विमानों को बम की धमकी मिल रही है। केंद्र सरकार के डेटा के मुताबिक, 14 से 20 अक्टूबर तक 90 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिली थी। इससे 200 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था।

बम की धमकी के बाद का प्रोटोकॉल समझें…

विमान में बम होने की सूचना मिलने पर फ्लाइट को अपने निर्धारित एयरपोर्ट के बजाय नजदीकी हवाई अड्डे पर उतारा जाता है। इससे ईंधन की खपत तो ज्यादा होती ही है, विमान की दोबारा जांच करने, यात्रियों को होटलों में ठहराने और उन्हें उनके मंजिल तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करनी पड़ती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इन सब पर करीब 3 करोड़ रुपए तक खर्च हो जाते हैं।

E-Paper 2025