कैंटर की टक्कर से बाइक सवार एक भाई की मौत:3 दिन पहले बेटे का जन्म हुआ था, दूसरा भाई गंभीर हालत में मेरठ में भर्ती

हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कुचेसर चौपला के पास एक कैंटर ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक भाई की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पत्नी की तीन दिन पहले ही डिलिवरी हुई थी। बेटे का जन्म हुआ था। घर की खुशियां मातम में बदल गईं।

दरअसल, यह घटना रविवार देर शाम की है। अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के सिहाली जागीर गांव निवासी दिल हसन (पुत्र मासूम) और उसका भाई सैफ अली बाइक से अपने घर लौट रहे थे। नए बाईपास स्थित कुचेसर चौपला पर पहुंचते ही पीछे से आ रहे नागालैंड नंबर के एक कैंटर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। कैंटर चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी मुनिश प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दिल हसन और सैफ अली को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान दिल हसन की मौत हो गई। सैफ अली की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया।

वेल्डिंग कारीगर था मृतक, 3 दिन पहले पिता बना था

दिल हसन की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। दिल हसन वेल्डिंग कारीगर था। दिल हसन की पत्नी नाजिया ने तीन दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया था। मौत की खबर से उसके आंसू नहीं रुक रहे। दोनों को दो और बच्चे हैं। फिलहाल, हापुड़ में पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिश प्रताप सिंह ने मृतक दिल हसन के परिजनों को सूचना दी। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन आनन-फानन में घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक को पकड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

E-Paper 2025