लुधियाना जिले की पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के एथलेटिक स्पोर्ट्स ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम करवाया जा रहा है। समारोह में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ मुख्य मेहमान है। उन्होंने आज 10 बजे तिरंगा फहराया।
इस समारोह में जिले के अलग-अलग स्कूलों के 3 हजार से ज्यादा विद्यार्थी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने पीएयू के ग्राउंड का चक्कर जिप पर चक्कर लगाकर लोगों को सलामी भी दी। उन्होंने जरूरतमंदों को सिलाई मशीनें और दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल बांटे।
पुलिस, एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड व सेना के जवान मार्च पास्ट में हिस्सा लेंगे। मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ डीसी व पुलिस कमिश्नर के साथ परेड का निरीक्षण करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में शहर जिले के 134 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों व अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के नाम शामिल हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा कर्मियों को हर गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया है।