जयपुर-हैदराबाद की 2 फ्लाइट्स पूरी तरह बंद:इंडिगो ने एक हफ्ते पहले ही शुरू किया था संचालन, स्पाइसजेट की दुबई फ्लाइट 2 घंटे लेट

जयपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद जाने वाले पैसेंजर्स को झटका लगा है। इंडिगो एयरलाइंस ने जयपुर – हैदराबाद रूट पर संचालित अपनी दो फ्लाइट्स को बंद कर दिया है। फ्लाइट संख्या 6E – 816 और 6E – 815 का संचालन महज एक सप्ताह बाद ही रोक दिया गया है। वहीं स्पाइसजेट की दुबई जाने वाली फ्लाइट आज 2 घंटे लेट है।

दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस द्वारा इन फ्लाइट्स का संचालन 20 जनवरी से शुरू किया गया था। इंडिगो की फ्लाइट 6E – 816 जयपुर से रात 11 बजकर 35 मिनट पर हैदराबाद के लिए रवाना होती थी, जबकि फ्लाइट 6E – 815 हैदराबाद से सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर जयपुर पहुंचती थी। लेकिन कम समय में ही इन दोनों फ्लाइट्स को शेड्यूल से हटा दिया गया।

हालांकि राहत की बात यह है कि जयपुर से हैदराबाद के लिए अभी भी रोजाना 4 फ्लाइट्स का संचालन जारी है, जिससे पैसेंजर्स को वैकल्पिक सुविधा मिलती रहेगी।

स्पाइसजेट की दुबई फ्लाइट दो घंटे लेट

जयपुर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी देरी देखने को मिली। स्पाइसजेट की जयपुर से दुबई जाने वाली फ्लाइट SG – 57 निर्धारित समय से करीब 2 घंटे लेट चल रही है। यह फ्लाइट जयपुर से सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर दुबई के लिए रवाना होनी थी, लेकिन तकनीकी और परिचालन कारणों के चलते यह फ्लाइट अब सुबह 11 बजकर 40 मिनट के बाद दुबई के लिए रवाना हो सकेगी। जिससे दुबई जाने वाले पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ रहा है।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, मौसम और ऑपरेशनल कारणों की वजह से हाल के दिनों में फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव और देरी की स्थिति बन रही है। ऐसे में पैसेंजर्स एयरपोर्ट आने से पहले संबंधित एयरलाइंस से फ्लाइट स्टेटस की जानकारी जरूर लें। ताकि उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े।

E-Paper 2025