उन्नाव की सहजनी रेलवे क्रॉसिंग पर बीते कुछ समय से मिट्टी लदे डंपरों के लगातार आवागमन से रेल संचालन पर खतरा मंडरा रहा है। डंपरों से गिरने वाली मिट्टी रेलवे ट्रैक पर लगे चकरेल (क्रॉसिंग पॉइंट्स) में फंस रही है। इससे ट्रेनों के डिरेल होने की संभावनाएं बढ़ रही हैं।
रेलवे ट्रैक पर जमा हो रही मिट्टी को हटाने के लिए ड्यूटी पर तैनात गेटमैनों को हर दो घंटे में मैनुअली सफाई करनी पड़ रही है। यह कार्य जोखिम भरा है और ट्रेन संचालन की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील है।
सहजनी रेलवे क्रॉसिंग से दिन भर में सैकड़ों डंपर मिट्टी लादकर गुजरते हैं। ये डंपर रेलवे ट्रैक पार करते समय मिट्टी गिरा देते हैं। यह मिट्टी चकरेल के भीतर जमा होती है, जिससे रेल पहियों की पकड़ कमजोर हो जाती है। इससे गुजरने वाली ट्रेनों के पहिए उछलते हैं और डिरेल होने का खतरा बना रहता है।
ड्यूटी पर तैनात एक गेटमैन ने बताया कि मिट्टी की मोटी परत जब चकरेल में फंसती है, तो ट्रेन के पहिए ऊपर उछलते हैं। यदि यह स्थिति समय रहते नियंत्रित न की जाए तो बड़ी रेल दुर्घटना हो सकती है।
रेलवे सुरक्षा से जुड़ी इस समस्या को लखनऊ स्थित रेलवे मुख्यालय को भी बताया गया है। फिलहाल, गेटमैन अपनी ड्यूटी से इतर ट्रैक की सफाई कर रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
टीआई सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बड़े वाहनों की आवाजाही की जानकारी नहीं थी। अब इस विषय को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जाकर जांच की जाएगी। यदि अवैध रूप से भारी वाहन क्रॉसिंग से गुजर रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को गहराई से जांचा जाएगा। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।