सोनीपत जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा शहर के बिल्डर जॉनी त्यागी के आवास और अन्य ठिकानों पर शुक्रवार सुबह से ED की टीम ने छापेमारी शुरू की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रवर्तन निदेशालय की टीम सोनीपत के सेक्टर-14 में स्थित जॉनी त्यागी के मकान पर पहुंची, जहां सुबह से तलाशी अभियान जारी है। टीम द्वारा दस्तावेजों और अन्य अहम रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती
छापेमारी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ED टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं, जिससे कार्रवाई को पूरी गोपनीयता और सुरक्षा के साथ अंजाम दिया जा सके। इस दौरान मकान का दरवाजा भी बंद किया गया है। विभाग की गाडियां गेट के अंदर ही ले जाई गई हैं और किसी भी सदस्य को बाहर जाने की परमिशन नहीं दी गई।
गांव राई का रहने वाला जॉनी त्यागी
जानकारी के मुताबिक जॉनी त्यागी सोनीपत के गांव राई का रहने वाला है और बिल्डर के तौर पर उसकी पहचान है। जानकारी के मुताबिक जॉनी होटल भी चलाता है। उसके आवास समेत अन्य ठिकानों पर भी जांच की जा रही है।
रेड के कारणों का खुलासा नहीं
फिलहाल ED की इस कार्रवाई के पीछे के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। एजेंसी की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार, सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी जॉनी त्यागी और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं। कार्रवाई देर शाम तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।