पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वे तीसरे टी-20 में भी खेलने नहीं उतरे।
यह फैसला लॉडरहिल में खेले गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान उनकी बाईं हैमस्ट्रिंग (जांघ की मांसपेशी) में चोट लगने के कारण लिया गया। उनकी जगह तीसरे टी-20 मैच के लिए खुशदिल शाह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
कैसे लगी चोट?
फखर जमान को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद टीम के मेडिकल स्टाफ ने जांच की और उनकी बाईं हैमस्ट्रिंग में हल्की खिंचाव की पुष्टि की।
लाहौर में होगा रिहैबिलिटेशन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बताया कि फखर 4 अगस्त को पाकिस्तान लौटेंगे। इसके बाद उनकी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया लाहौर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में PCB की मेडिकल टीम की निगरानी में होगी।
PCB ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि वनडे सीरीज के लिए फखर की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं।
फखर जमान का सीरीज में प्रदर्शन
35 वर्षीय फखर ने पहले दो टी-20 मैचों में शुरुआत तो की, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। उन्होंने पहले मैच में 28 और दूसरे मैच में 20 रन बनाए।
पहले भी लग चुकी है चोट
फखर को इससे पहले भी इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में ऐसी ही चोट का सामना करना पड़ा था। उस समय वह कवर ड्राइव का पीछा करते हुए चोटिल हो गए थे और अगले ही दिन टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
उस समय फखर को सैम अयूब की जगह टीम में शामिल किया गया था, जो छह हफ्ते पहले दक्षिण अफ्रीका में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और तीन महीने तक मैदान से बाहर रहे थे।