पटना में निकली वोट अधिकार यात्रा में बड़े संख्या में कार्यकर्ता देखे गए। पटना के गांधी मैदान से निकलकर डाक बंगला चौराहा तक हुई 3 किलोमीटर की इस यात्रा को पूरा होने में एक घंटा से ज्यादा का समय लगा। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं राहुल तेजस्वी की एक झलक पाने को बेताब दिखी।
बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं में किसी ने आवास और नौकरी न मिलने की पीड़ा बताई, तो किसी ने महंगाई और गैस की कीमतों से जूझने की मजबूरी। महिलाओं ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी केवल बड़े लोगों की सुनते हैं, जबकि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ही गरीबों के दर्द को समझते हैं।
वीणा देवी: “गांव वाले राहुल-तेजस्वी को ही वोट देंगे”
पटना में वोट अधिकारी यात्रा में शामिल होने पहुंची महिला वीणा देवी ने कहा कि हम लोग अपने अधिकार लेने के लिए यहां पहुंचे हैं अधिकार लेने के लिए यहां नहीं जाएंगे तो कहां जाएंगे हम लोग कोलकाता मुंबई बाहर जाते हैं पर कोई काम नहीं है।
महिला ने कहा कि नीतीश और मोदी काम नहीं आएंगे बल्कि राहुल और तेजस्वी ही काम आएंगे। महिला ने कहा राहुल तेजस्वी जितना है वही गांव वाले हैं गांव वाले लोगों का वोट उन्हीं को जाएगा वह घर के आदमी है इसलिए उनको उनको वोट देंगे। मिलन ने कहा कि नीतीश कुमार और मोदी बड़े-बड़े लोगों पर ही ध्यान देते हैं छोटे लोगों को कोई नहीं पूछता मैं रहने का ना सोने का जगह है इसलिए जो हम लोगों को पूछे उसी को वोट देंगे।
न नौकरी मिली, न आवास योजना का घर
विनीता देवी ने कहा कि हम लोग पांच बेटा बहू है और रहने की जगह नहीं है। न रहने की जगह है और ना ही परिवार में कोई नौकरी नहीं है । हम छोटे लोगों को कोई नौकरी भी नहीं देता।ना आवास योजना में कोई घर मिला और ना ही कोई जगह।इस बार रही तेजस्वी को जिताएंगे।
“महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान”
यात्रा में गया से पहुंची लक्ष्मी पासवान ने कहा कि देश में महंगाई है , बेरोजगारी है और सभी जागरूक लोग है इसलिए खुद पटना पहुंचे है। तेजस्वी और राहुल गरीबों को पसंद करते है।मेरे पति मर गए है न सब्जी खरीदने के पैसे है और ना समान खरीदने के।
हमलोग चाहते हैं कि केंद्र और राज्य की सरकार भड़के और गद्दी छोड़े। हम लोगों के पास गैस के पैसे नहीं है ना ही रोजगार मिला है। पहले 150 रुपए में गैस भरवाते थे आज 1100 रु गैस भरवाते में लगता है। महिलाओं को चूल्हा फूंक कर रोग ही लग रहा है।
वोट अधिकार यात्रा में शामिल हुई डॉ सुनीता सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को सहयोग करने के लिए पहुंचे है। राहुल गांधी के दिल में गरीबी के लिए दर्द है। राहुल गांधी ने वोट चोरी करने वाले को पकड़ किया है और उन्हें बाहर कर गद्दी से हटाना है। आज कई गरीबों के पास खाने को नहीं है तो किसी के पास गैस के पैसे नहीं है।