CM डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में:8 करोड़ से बनी फूड एंड ड्रग लैब का करेंगे लोकार्पण; विकास कार्यों की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 अक्टूबर सोमवार को इंदौर आएंगे। वे यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर अनेक विकास कार्यों की सौगात देंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पहले नंदानगर गोल स्कूल प्रांगण में आयोजित महाराज राजेंद्रदास की कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे तलावली चांदा में 8.30 करोड़ की लागत से बनी नवनिर्मित फूड एंड ड्रग लैब का लोकार्पण करेंगे। यहां से वे ब्ल्यू लोटस गार्डन पश्चिमी रिंग रोड, स्कीम 140 स्थित बरसाना गार्डन और फिर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर नक्षत्र गार्डन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

इन विकास कामों का करेंगे भूमिपूजन

मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया विधानसभा 3 और 4 में अमृत-2.0 योजना और मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना के तह 55 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कामों का शुभारंभ करेंगे। इसी कड़ी में अमृत-2.0 योजना के छावनी चौराहा से चंद्रभागा ब्रिज तक 6 करोड़ की लागत से 300 एमएम व्यास से 900 एमएम व्यास की कुल लंबाई 3.0 किमी. की सीवर लाइन बिछाई जाने का काम का शुभारंभ करेंगे। इससे क्षेत्र के रहवासियों को जलमल निकासी संबंधित आवश्यक सुविधाओं और कान्ह नदी शुद्धिकरण में लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री इसी योजना के तहत विधानसभा 4 के सुदामा नगर सेक्टर डी और ई में 30 करोड़ की लागत से कुल 34.235 किमी सीवर लाइन बिछाने का काम का शुभारंभ करेंगे।

ऐसे ही रामबाग चौराहा से अहिल्या आश्रम तक रिव्हर फ्रंट तक19.25 करोड़ की लागत से कुल लंबाई 1.13 किमी से संबंधित विकास काम किया जाएगा। इसमें नदी के दोनों किनारों पर सौंदर्यीकरण संबंधित कार्य किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें वाक-वे निर्माण, गेबियन वॉल, पिचिंग, स्ट्रीट लाइट और आकर्षक म्युरल वाल आर्ट आदि काम किए जाना प्रस्तावित है। इस क्षेत्र को एक रमणीय स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा।

E-Paper 2025